Loading...
अभी-अभी:

Sports News: रीवा के खिलाड़ी कुलदीप सेन खेलेगें एशिया कप में, जाने कैसे मिला मौका

image

Aug 25, 2022

Rewa: मध्यप्रदेश के रीवा के खिलाड़ी कुलदीप सेन 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप में खेलेगें। कूलदीप की उम्र 26 साल है। वे इंडियन क्रिकेट टीम के फास्ट बॉलर में से एक है। इंडियन क्रिकेट टीम के 18 सदस्यीय टीम में उनका सिलेक्शन ह्आ। 22 अगस्त की रात में भारतीय टीम के मुख्य सिलेक्टर चेतन शर्मा का कुलदीप को कॉल आया। उन्होंने कुलदीप को मुंबई पहुंचने के लिए कहा। बुधवार रात टीम दुबई के लिए रवाना भी हो गई है। क्रिकेट का एशिया कप 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच दुबई में खेला जा रहा है।

कैसै मिला मौका 
दरअसल 18 सदस्यीय टीम में बैकअप खिलाड़ी स्टैंडबॉय जोन में श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और अक्षर पटेल का चयन हुआ था। दीपक चाहर को चोट लगने की वजह से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया और कुलदीप सेन को उनकी जगह मिल गई।

पिता चलाते है सैलून
कुलदीप सेन का जन्म 28 अक्टूबर 1996 को रीवा के ग्राम हरिहरपुर में हुआ था। कुलदीप के दो भाई और है। तीन भाइयों में सबसे बड़े कुलदीप क्रिकेटर हैं। उनके  पिता रामपाल सेन का सिरमौर चौराहे पर सैलून है। दूसरे नंबर के भाई राजदीप सेन का हाल में मध्यप्रदेश पुलिस में चयन हुआ है। तीसरे नंबर के जगदीप सेन कोचिंग चलाते हैं। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी कर रहे हैं। IPL के कई मैचों में कुलदीप ने 149 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से बॉलिंग कर चुके हैं।

रणजी में शानदार प्रदर्शन के बाद मिला IPL में मौका
कुलदीप कमजोर आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद 13 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहे हैं। उनके कोच एरिल एंथोनी ने उन्हें क्रिकेट की बारीकियां सिखाईं। घरेलू क्रिकेट और रणजी में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें राजस्थान रॉयल्स टीम ने आईपीएल में 20 लाख रुपए पर खरीदा था। IPL के कई मैचों में अच्छी गेंदबाजी के दम पर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। ऐसे वे भारतीय टीम में स्टैंड बाय के रूप में शामिल हुए हैं।