Loading...
अभी-अभी:

राज्यसभा चुनाव 2020 : गुजरात के 37 विधायकों को कांग्रेस ने भेजा जयपुर

image

Mar 16, 2020

क्रॉस वोटिंग से बचाने के लिए गुजरात कांग्रेस के 37 विधायकों को राजस्थान की राजधानी जयपुर लाया गया है। गुजरात कांग्रेस के 37 विधायकों को जयपुर के एक होटल में ठहराया गया है। ये सभी जयपुर के शिव विलास होटल में रुके हैं। इन विधायकों को राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के भय की वजह से राजस्थान भेजा गया है।

कांग्रेस के चार विधायकों ने दिया त्यागपत्र 
इससे पहले गुजरात कांग्रेस के चार विधायकों ने त्यागपत्र दे दिया था, जिसके कारण पार्टी को ये कदम उठाना पड़ा है। पार्टी को इस इस्तीफे से तगड़ा झटका लगा है। उल्लेखनीय है कि गुजरात में 26 मार्च को राज्यसभा चुनाव होने हैं और कांग्रेस के पास केवल 69 MLA हैं। 4 सीटों पर चुनाव में कांग्रेस ने दो और भाजपा ने तीन उम्मीदवार उतारे हैं। 182 विधायकों वाली गुजरात विधानसभा में अभी 180 मामले हैं, जबकि चुनाव में एक उम्मीदवार को जीतने के लिए 37 विधायकों के वोट चाहिए। ऐसे में कांग्रेस के लिए दोनों उम्मीदवार को जिताना मुश्किल हो गया है।

विधायकों को जयपुर और उदयपुर लाने की योजना 
राज्य सभा चुनाव में बिखराव रोकने की कोशिश के तहत इन विधायकों को जयपुर और उदयपुर लाने की योजना बनाई गई है। कांग्रेस को गुजरात में क्रॉस वोटिंग का डर लग रहा है। इसीलिए गुजरात कांग्रेस के विधायकों की घेराबंदी की जा रही है। इससे पहले मुख्य सचेतक महेश जोशी हवाई अड्डे पर 14 विधायकों को लेने पहुंचे थे। जब रिपोर्टर ने गुजरात कांग्रेस MLA हिम्मत सिंह पटेल से जयपुर आने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया, सब कुछ ठीक है। हर पार्टी की अपनी रणनीति होती है। यहां आना भी रणनीति का हिस्सा है।