Oct 3, 2021
देश में कोरोना की गति धीमी हो गई है। बीतें दिन वायरस के 22,842 नए केस सामने आए हैं। वहीं 25,930 लोग स्वस्थ भी हुए। एक्टिव मरीजों की बात करें तो 2,70,557 हो गए हैं। यह बीते 199 दिनों की सबसे कम संख्या हैं। मरने वालों की बात करें तो 244 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है।
देश में टीकाकरण का आंकड़ा
ICMR के अनुसार, बीते दिन 12,65,734 सैंपल टेस्ट किए गए वहीं देश में अब तक 90,51,75,348 व्यक्तियों का कोरोना टीकाकरण किया जा चुका है। प्रदेशो की यदि बात की जाए तो मिजोरम में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,276 नए मामले सामने आए तथा कोरोना से 1 मौत हुई।
मध्यप्रदेश वैक्सीनेशन में अव्वल
मध्यप्रदेश प्रदेश में शनिवार को सिर्फ एक लाख दो हजार 495 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया। भोपाल में 2,299 लोग ही टीका लगवाने के लिए पहुंचे। हालांकि, तय लक्ष्य के मुकाबले पहली डोज लगाने के मामले में मध्यप्रदेश देश में अव्व्ल है। यहां पांच करोड़ 49 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है।