Mar 11, 2020
अब तक 100 से अधिक देशों में फैल चुके जानलेवा कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में अफवाहें भी चल रही हैं। इसी किस्म की अफवाह के चलते ईरान में 27 लोगों की जान चले गई है। ईरान में तेजी से फैले कोरोना वायरस से लगभग 5 हजार लोग संक्रमित हैं। ईरान ने वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सभी स्कूलों और यूनिवर्सिटी को बंद करने के साथ ही सांस्कृतिक और खेल के सभी बड़े उत्सव निरस्त कर दिए हैं।
अब तक एक लाख से अधिक लोग संक्रमित
चीन से फैले इस जानलेवा वायरस से पूरी दुनिया में अब तक एक लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 3000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। इससे बचाव के बारे में ईरान में अफवाह फैली है कि अल्कोहल पीने से इस वायरस से बचाव किया जा सकता है। ईरान की न्यूज एजेंसी IRNA की एक रिपोर्ट के अनुसार, वायरस के संक्रमण से बचने की अफवाह के बाद कई लोगों ने मिथेनॉल पी लिया। इससे 27 लोगों की जान चले गई है।
218 लोग अस्पताल में भर्ती
जुंदिशापुर मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया है कि 218 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अधिक मात्रा में मिथेनॉल पीने से आंखों की रोशनी जाने, लीवर खराब होने का खतरा होता है जिससे जान भी जा सकती है। इससे पहले शनिवार को इस वायरस की वजह से ईरानी सांसद फतेमह रहबर की मौत हो गई थी। फतेमह की उम्र 55 वर्ष थी।