Loading...
अभी-अभी:

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों पर विपक्ष ने ​फिर मचाया शोर, चुनाव को रद्द करने की उठाई मांग

image

May 20, 2019

तक़रीबन सभी एग्जिट पोल्स में एनडीए को पूर्ण बहुमत का अनुमान जताए जाने के बाद विपक्षी खेमे की ओर से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों पर शोर मचना आरंभ हो गया है। ईवीएम से छेड़छाड़ की आशंका व्यक्त करते हुए कुछ विपक्षी पार्टियों ने यह सवाल उछाला है कि अगर कहीं VVPAT काउंट और EVM में दर्ज वोट अलग-अलग आए तो इस हालत में क्या होगा? 

पूरे चुनाव को रद्द करने की मांग
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने तो मिसमैच की स्थिति में पूरे चुनाव को ही रद्द कर देने की मांग उठाई है। वहीं, आंध्र प्रदेश के सीएम चन्द्रबाबू नायडू ने मतगणना की प्रक्रिया में कई दिक्कतों का उल्लेख करते हुए निर्वाचन आयोग से चिंताओं को दूर करने की मांग की है। इसके साथ ही विपक्षी दलों ने एग्जिट पोल्स को भी ईवीएम के साथ कथित छेड़छाड़ करने के उद्देश्य से ढाल के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।

आयोग ने मोदी के सामने किया सरेंडर
बता दें कि निर्वाचन आयोग कई बार स्पष्ट कर चुका है कि EVM के साथ छेड़छाड़ संभव नहीं है। आयोग ओपन चैलेंज में हैकॉथन का भी आयोजन करा चुका है। वहीं परिणाम से पहले ही मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी ईवीएम को लेकर सशंकित दिखाई दे रही है। इससे पहले, रविवार को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर निर्वाचन आयोग पर सवाल उठाए थे। गांधी ने आरोप लगाया था कि आयोग ने मोदी के सामने सरेंडर कर दिया है। हालांकि, राहुल ने जब यह ट्वीट किया था तो उस समय तक एग्जिट पोल्स के परिणाम सामने नहीं आए थे।