Loading...
अभी-अभी:

तेन्दुपत्ता का अवैध कारोबार जोरों पर, पुलिस ने एक लाख रुपए का तेन्दुपत्ता किया जप्त

image

May 20, 2019

सुनील पासवान : छग में नई सरकार बनने और तेन्दुपत्ता के रेट में बढ़ोत्तरी के बाद बलरामपुर जिले में बिचैलियों की पौ बारह हो गई है।जिले के तीन राज्यों की सरहद से सटे होने के कारण यहां यूपी,एमपी और झारखंड तीनों राज्यों से भारी मात्रा में तेन्दुपत्ता का अवैध कारोबार किया जा रहा है। इसी अवैध कारोबार पर नकेल कसने और बिचौलियों पर कार्रवाई करने के लिए गठित वन विभाग की टीम ने आज फिर तेन्दुपत्ता के अवैध फड में कार्रवाई किया है और लगभग एक लाख रुपए का तेन्दुपत्ता जप्त किया है।

तेन्दुपत्ता जप्त 
मौके पर पहुंचे डीएफओ ने बताया की रामानुजगंज ब्लाक के ग्राम ईदंरपुर में तेन्दुपत्ता का अवैध फड लगाया गया था और बीती रात ट्रैक्टर में भरकर उसे झारखंड से लाया गया था। मुखबीर से सूचना मिलने के बाद सुबह मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सुखाने के लिए बिछाए गए सभी तेन्दुपत्ता को जप्त कर लिया है और वन विभाग की टीम को पहुंचा देख मामले का आरोपी वहां से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया है जिसकी पतासाजी में टीम लग गई है। 

डीएफओ के मुताबिक
डीएफओ ने बताया की छग की अपेक्षा बाकी सारे राज्यों में तेन्दुपत्ता की दर काफी कम है और यहां बिचौलिए उसे मंगाकर 250 रुपए की दर से कैस में खरीद रहे हैं और फिर उसे यहां के फड में खपा रहे हैं। डीएफओ ने खुलासा करते हुए बताया की तेन्दुपत्ता के इस अवैध कारोबार में जिले के फड मुंशी और प्रबंधक भी शामिल हैं और अब उनके खिलाफ भी कार्रवाई के लिए अलग से टीम बना दी गई है।