Loading...
अभी-अभी:

अखिलेश का यूपी सरकार पर हमला: बांके बिहारी मंदिर हादसे के लिए सरकार को बताया जिम्मेदार, सीएम योगी पर भी कसा तंज

image

Aug 29, 2022

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जन्माष्टमी पर बांके बिहारी मंदिर में हुई दुर्घटना को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। इस हादसे के लिए अखिलेश ने सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। अपने बयान में सपा सुप्रीमो ने सीएम योगी को भी घेरे में लिया है। अखिलेश यादव ने सवाल उठाया कि जब मुख्यमंत्री को पता है कि जन्माष्टमी पर मथुरा में देशभर से श्रद्धालु आते हैं तो सीएम योगी को वहां घंटों बिताने की जरूरत ही क्या थी? बता दें कि अखिलेश यादव वृंदावन स्थित रंगजी मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे। दर्शन पूजन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने ये बयान दिया। 

राज्य सरकार पर निशाना

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव वृंदावन के रंगजी मंदिर में दर्शन पूजन के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए राज्य सरकार को बांके बिहारी मंदिर में हुई घटना के लिए दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा कि, "जन्माष्टमी का पर्व तो समाजवादी पार्टी की सरकार में भी धूमधाम से मनाया जाता रहा था, मगर तब इस तरह के हादसे नहीं होते थे। उन्होंने कहा कि बीजेपी के शासन में यह हादसा हुआ है, लिहाजा इसके लिए यह सरकार ही जिम्मेदार है।"

BJP कर रही बृज का विनाश

उनसे बांके बिहारी मंदिर में बनने वाले कॉरीडोर के बारे में पूछे जाने पर कहा कि BJP बृज का विनाश कर रही है। उन्होंने कहा,"वृन्दावन के प्राचीन स्वरूप से बिल्कुल भी छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए। बीजेपी नीत सरकार ब्रज का विकास करने के बजाय विनाश कर रही है। भ्रष्टाचार के चलते यहां सिर्फ कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने का काम किया जा रहा है।"  

सीएम योगी पर हमला

सपा प्रमुक ने बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर भी तंज कसा। उन्होंने कहा,"जब मुख्यमंत्री को पता है कि इस मौके पर मथुरा में देश भर के कृष्णभक्तों का हुजूम उमड़ता है, तो उन्हें कई घण्टों तक वहां रहने की जरूरत ही क्या थी। वह वहां जमे रहे, इसलिए जो पुलिस बल लोगों को संभालने में लगाया जाना था, वह मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए लगा रहा। ऐसे में जरूरत के स्थानों पर कमी तो होनी ही थी। तभी बांके बिहारी मंदिर में यह हादसा हुआ।"

आगे उन्होंने कहा,"हमारी सरकार ने आम आदमी की सुविधा का ध्यान रखते हुए विकास कार्य कराए थे, लेकिन बीजेपी लोगों को कष्ट देकर विकास कार्य करा रही है। बीजेपी सरकार ने असंख्य लोगों को बेरोजगार कर दिया है। जब अगला चुनाव हो तो जनता हमें वोट दे और बीजेपी के उन वादों को याद रखे, जो उन्होंने पूरे नहीं किए।"