Nov 1, 2019
जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने शुक्रवार को हैदराबाद हाउस में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ 5वीं भारत-जर्मनी इंटर-गवर्मेंट कंसल्टेशन (IGC) में शिरकत की। इसमें भारत और जर्मनी के बीच पांच क्षेत्रों में साझा सहयोग के समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। इनमें अंतरिक्ष, उड्डयन, नौसैन्य तकनीक, चिकित्सा और शिक्षा सहित 11 क्षेत्रों में सहयोग पर सहमति बनी है। चांसलर मर्केल ने कहा कि, हम चाहते हैं कि स्थिर विकास और जलवायु सुरक्षा के लिए दोनों राष्ट्र साथ में गंभीरता से लंबे समय तक कार्य करें।
दोनों देशों के रिश्ते कानून पर आधारित
वहीं पीएम मोदी ने कहा कि, हम आतंक के खिलाफ लड़ाई में अपने द्विपक्षीय रिश्तों और सहयोग को और भी अधिक सशक्त करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि हम दोनों देशों के रिश्ते लोकतांत्रिक और कानून पर आधारित हैं। यही वजह है कि विश्व के बड़े और गंभीर मामलों पर हमारे विचार एक जैसे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि, हम आभारी हैं कि जर्मनी ने निर्यात नियंत्रण क्षेत्र में भारत की सदस्यता का समर्थन किया है। दोनों देश इन कोशिशों को जारी रखेंगे ताकि आपसी सहयोग बरक़रार रहे।
जर्मनी में 20 हजार भारतीय विद्यार्थी
इससे पहले मर्केल ने कहा कि जर्मनी में 20 हजार भारतीय विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। हमारी इच्छा है कि यह तादाद और बढ़े। हम चाहते हैं कि वोकेशनल ट्रेनिंग के लिए टीचर्स एक्सचेंज प्रोग्राम भी शुरू किए जाएं। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, भारत और जर्मनी का ध्यान नई और एडवांस तकनीक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, स्किल्स, एजुकेशन और सायबर सिक्योरिटी जैसे मामलों पर सहयोग बढ़ाने पर है।