Loading...
अभी-अभी:

इस तरह NDA ने राज्यसभा में बहुमत को छू लिया , कानून बनाने में भी अब परेशानी नहीं होगी !

image

Aug 28, 2024

  लोकसभा में अपने सहयोगीयों के साथ सरकार बनाने के बाद अब NDA ने राज्यसभा में भी बहुमत का आंकडा छू लिया है. राज्यसभा के लिए हुए उपचुनाव में बीजेपी के 9 सदस्य चुने गये वहीं सहयोगीयों के भी दो सदस्य को चुन लिया गया है. ये सभी सदस्य भी निर्विरोध चुने गये है. अब अगर इन सदस्यों को मिला ले तो NDA ने राज्यसभा में भी बहुमत को छू लिया है.बीजेपी के कुल 9 सदस्य निर्विरोध चुने गये है. जिसके बाद राज्यसभा में बीजेपी की संख्या कुल 96 हो गई है. बीजेपी के सहयोगी दल अजित पवार की एनसीपी और राष्ट्रीय लोक मंच के एक-एक सदस्य को भी निर्विरोध चुना गया है. राज्यसभा में 245 सीटें है. और इन्मे अभी आठ सीटे खाली है. जिस वजह से सदन में 237 सीटों पर राज्यसभा के सदस्य है और बहुमत का आंकड़ा 119 है. इस वक्त NDA के पास छह मनोनीत और एक स्वतंत्र सदस्य का भी समर्थन है. इस वजह से उनके सदस्यों की संख्या 119 हो जाती है. 119 सीटें बहुमत का आंकड़ा है. ऐसे में अब कानून बनाने के लिए भी NDA ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं पड़ेगी.  

Report By:
Devashish Upadhyay.