Loading...
अभी-अभी:

आईएस संगठन ने दी धमकी, भारत और बांग्लादेश में करेंगे बड़ा आतंकी हमला

image

May 3, 2019

इस्लामिक स्टेट से सम्बंधित संगठन अल-मुरसलत नामक आतंकवादी संगठन ने श्रीलंका की तरह ही भारत और बांग्लादेश में आतंकी हमले करने की धमकी दी है। समूह ने चेतावनी भरा पोस्टर जारी करते हुए कहा है कि, बंगाल और हिंद में खलीफा के लड़ाकों की आवाज कभी थम नहीं सकती। हमारी बदले की प्यास कभी शांत नहीं होगी। 

अबु मुहम्मद अल-बंगाली को बांग्लादेश में बनाया मुखिया
उल्लेखनीय है कि ईस्टर के अवसर पर श्रीलंका में तीन चर्चो और तीन होटलों में हुए फिदायीन हमलों में 253 लोग मारे गए थे। खुफिया विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस संगठन ने अबु मुहम्मद अल-बंगाली को बांग्लादेश में अपना मुखिया बनाया है। बंगाली को आतंकी हमले का प्लान बनाने और नए आतंकियों की भर्ती करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस धमकी भरा पोस्टर जारी करने से पहले इस आतंकवादी संगठन ने बांग्लादेश की राजधानी ढाका में गुलिस्तां थियेटर के समीप हल्का धमाका कराया था। इसमें किसी की जान तो नहीं गई थी, किन्तु कुछ पुलसिकर्मी जरूर घायल हुए हैं।

बांग्लादेश में आतंकी हमले कर सकता है आईएस
यह धमकी ऐसे वक़्त में भी आई है जबकि पांच वर्ष बाद आइएस सरगना अबु बक्र अल-बगदादी का एक वीडियो भी मीडिया में आया है। जिसमें उसने सीरिया में अपने संगठन की हार की बात स्वीकारी है और मुस्लिमों को ईसाईयों के प्रति भड़काया है। भारतीय खुफिया एजेंसियों को संदेह है कि IS अपने छोटे गुटों के माध्यम से भारत के साथ ही बांग्लादेश में आतंकी हमले कर सकता है। इसलिए खुफिया एजेंसियों की निगाह बांग्लादेश में होने वाली प्रत्येक छोटी-बड़ी गतिविधियों पर बनी हुई है।