Loading...
अभी-अभी:

जम्मू कश्मीर में तनाव की स्थिति पैदा, धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवा ठप्प

image

Aug 5, 2019

अमरनाथ यात्रा पर गए तीर्थयात्रियों को वापस भेजने और जम्मू कश्मीर में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती से पैदा हुए तनाव की स्थिति के बीच एक बड़ी खबर आ रही है। जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर में 144 लागू की गई है। इसके अलावा रविवार शाम से राज्य के कई इलाकों में इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी गई है। वहीं आज गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाने का संकल्प पत्र पेश कर दिया है।

अमित शाह ने राज्यसभा में संकल्प पेश करते हुए कहा कि, राष्ट्रपति की अनुमति के बाद धारा 370 लागू नहीं रहेगी। अमित शाह ने बिल पेश करते हुए राज्यसभा में कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हस्ताक्षर के बाद जम्मू कश्मीर से धारा 370 के सभी खंड ख़ारिज हो जाएंगे। हालाँकि गृह मंत्री ने ये भी कहा कि धारा 370 का केवल एक खंड जम्मू कश्मीर में लागू रहेगा।

वहीं पूरा विपक्ष मोदी सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहा है, साथ ही राज्यसभा में विपक्ष के सदस्य जमकर हंगामा कर रहे हैं। इसके साथ ही अमित शाह ने कहा है कि जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश बनेगा और लद्दाख को घाटी से अलग कर एक अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाने का ऐलान किया है।