Loading...
अभी-अभी:

कमल हासन आज करेंगें अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत

image

Feb 21, 2018

दक्षिण भारत के अभिनेता कमल हासन अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत आज अपने जन्मस्थान कामुथी से कर रहें है। उन्होंने कहा है कि मदुरै में पार्टी का झंडा शाम को फहराया जायेगा और उस समय झंडे के पीछे के विचार के बारे में बताया जाएगा। कमल हासन की राजनीतिक पार्टी के औपचारिक गठन समारोह में दिल्ली मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी हिस्सा लेंगे।  

ये था आज का तय कार्यक्रम...

कमल हासन आज सुबह, पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के घर भी गए जहां उन्होंने कलाम के परिवार से मुलाकात की। हासन रामेश्वरम जिले में कलाम हाउस गए, जहां दिवंगत राष्ट्रपति के परिजन ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। हासन ने कलाम के 90 वर्षीय भाई मोहम्मद मुथुइमीरा लेब्बाई मारिक्कायार से बातचीत की। वह दिन में एक स्कूल का भी दौरा करने वाले थे लेकिन उन्हें अपने तय कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव करना पड़ा। कथित रूप से प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के कारण उन्होंने अपना यह दौरा रद्द कर दिया।

रजनीकांत से भी की थी मुलाकात...

बता दें कि विपक्षी दल द्रविड़ मुनेत्र कड़गम ने उन पर तंज कसते हुए उन्हें कागज़ के फूल की संज्ञा दी जिनमें खुशबू नहीं होती वहीं खुद को बरगद की भांति मजबूत बताया। स्टालिन ने भी कमल की राजनीतिक पार्टी के बारे में कहा कि, कमल जल्द ही मुरझा जाएंगे। इससे पहले कमल हासन ने रजनीकांत से भी मुलाकात की थी और उनसे अपने राजनीति में आने पर भी चर्चा की थी।

गौरतलब है कि दक्षिण भारत में कमल हासन और रजनीकांत दोनों ही बड़ी हस्ती है इसके साथ ही दोनों राजनीति में आने की भी घोषणा कर चुके हैं देखना यह है कि, फिल्मों में नाम कमाने वाले यह दोनों अभिनेता राजनीति में अपनी जगह कैसे बनाते है।