Loading...
अभी-अभी:

कर्नाटक में सियासी संकट का अंत, कुमारस्वामी दे सकते हैं अपने पद से इस्तीफा

image

Jul 22, 2019

कर्नाटक में चल रहे सियासी संकट का अंत होता दिखाई दे रहा है। सूत्रों के अनुसार, जनता दल और कांग्रेस के गठबंधन से बनी सरकार शाम 7 बजे तक गिरने की संभावना जताई जा रही है। सूत्रों का कहना है कि सूबे के सीएम एचडी कुमारस्वामी शाम 7 बजे तक कर्नाटक के गवर्नर वजुभाई वाला से मुलाकात कर सकते हैं।

गठबंधन वाली सरकार के पास संख्याबल मौजूद नहीं
बताया जा रहा है कि विधानसभा में बहुमत सिद्ध करने के लिए कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन वाली सरकार के पास पर्याप्त संख्याबल मौजूद नहीं है। 13 कांग्रेस और 3 जेडीएस के विधायकों के इस्तीफे के साथ ही इस गठबंधन वाली सरकार पर खड़े हो रहे सवालों का समाधान विधानसभा में विश्वास मत के साथ हो सकता है। यदि गठबंधन की सरकार गिरती है, तो भारतीय जनता पार्टी को सरकार बनाने का मौका मिल सकता है।

विधानसभा में होगी वोटिंग
वहीं भाजपा ने दावा किया है कि आज कुमारस्वामी सरकार का अंतिम दिन होगा। आज शाम को विधानसभा में वोटिंग होगी। वहीं येदियुरप्पा ने सभी विधायकों से सदन पहुंचने के लिए कह दिया है। उधर कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा को स्वीकार कर लेना चाहिए कि इस सबके पीछे उसीका हाथ है। उन्हें ये भी स्वीकार करना चाहिए कि वो बागी विधायकों से संपर्क में हैं और ऑपरेशन लोटस चला रहे हैं।