Loading...
अभी-अभी:

कोलकाता रेप केस: मुख्य आरोपी संजय रॉय की बाइक पुलिस कमिश्नर के नाम पर रजिस्टर्ड, चौंकाने वाला खुलासा

image

Aug 27, 2024

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की प्रशिक्षु डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या का आरोपी संजय रॉय पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है. अब सीबीआई ने आरोपी की बाइक जब्त कर ली है. आरोपी इसी बाइक पर सवार होकर आरजी कर मेडिकल कॉलेज पहुंचा था. जिसमें कोलकाता रेप मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. घटना की रात आरोपी संजय रॉय द्वारा इस्तेमाल की गई बाइक कोलकाता 'पुलिस आयुक्त' के नाम पर पंजीकृत है. दो दिन पहले सीबीआई ने आरोपी की बाइक जब्त कर ली थी. 

इसी बाइक से आरोपियों ने घटना वाली रात 15 किलोमीटर की दूरी तय की

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीबीआई यह जानने की कोशिश कर रही है कि आरोपी के पास यह बाइक कहां से आई?, क्या यह बाइक उसकी थी या किसी और की? जिसमें सीबीआई को मिली जानकारी से पता चला है कि यह बाइक कोलकाता पुलिस कमिश्नर के नाम पर रजिस्टर्ड है.

सीबीआई ने बताया कि आरोपी संजय रॉय की यह बाइक मई 2024 में रजिस्टर्ड हुई थी. आरोपी ने घटना वाली रात पुलिस के नाम पर रजिस्टर्ड बाइक से नशे की हालत में 15 किमी की दूरी तय की थी. ये वही बाइक है जिसे सीबीआई ने जब्त किया है. अब जो सबूत सामने आ रहे हैं उससे ऐसा लग रहा है कि इस मामले के मुख्य आरोपी संजय रॉय और पुलिस के बीच किसी न किसी तरह के तार जुड़े हुए हैं.

आरोपी की बाइक पर केपी लिखा हुआ था

आरोपी संजय रॉय, कोलकाता पुलिस के साथ पंजीकृत बाइक में घूम रहा था. अब सवाल यह उठता है कि कोई सिविक वॉलंटियर कोलकाता पुलिस के नाम पर गाड़ी का इस्तेमाल कैसे कर सकता है?

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीबीआई यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी के पास बाइक कहां से आई, क्योंकि सिविक वालंटियर होने के नाते संजय रॉय को पुलिस के नाम पर रजिस्टर्ड बाइक चलाने का कोई अधिकार नहीं था.

पुलिस की बाइक होने के कारण पुलिस ने नाकाबंदी के बावजूद आरोपियों को नहीं रोका

अगर कोई व्यक्ति पुलिस की बाइक का इस्तेमाल करता है तो उसे किसी भी नाकाबंदी, बैरिकेडिंग या चेकिंग के दौरान नहीं रोका जाता है. घटना वाले दिन भी आरोपी ने शराब के नशे में करीब 15 किलोमीटर तक बाइक चलाई और उसके बाद वह आरजी कर हॉस्पिटल पहुंचा. बाइक चलाते वक्त संजय रॉय ने पुलिस हेलमेट भी पहना था. तमाम नाकेबंदी के बावजूद पुलिस ने आरोपियों को नहीं रोका.

Report By:
Devashish Upadhyay.