Loading...
अभी-अभी:

MP : खुले जंगल में छोड़ा गया चीता पवन नाले में मृत पड़ा मिला , पानी में डूबने से मौत की आशंका जताई

image

Aug 28, 2024

मध्यप्रदेश के श्योपुर में स्थित कूनो नेशनल पार्क से एक बुरी खबर सामने आई है. कूनो नेशनल पार्क में एक चीते की मौत हो गई है. चीते का नाम पवन था. पवन का शव एक नाले में पड़ा हुआ मिला. कूनो के डॉक्टरों ने नाले में डूबने से चीतें की मौत की आशंका जताई है. कहा जा रहा है की बारिश की वजह से नाले में ज्यादा पानी भरा गया था जिस कारण से चीता पवन उसमें डूब गया और उसकी मौत हो गई. मौत का सटीक कारण पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आयेगा.

 

खुले जंगल में छोड़ा गया एकमात्र चीता था पवन

चीतें पवन को खुले जंगल में छोड़ा गया था. खुले जंगल में छोड़े जाने वाला वो एकमात्र चीता था. अब कूनो नेशनल पार्क में कुल 12 वयस्क और 12 शावक चीते बचे हुए है. पहले भी कूनो में 5 शावक और कुल 12 चीतों की मौत हो चुकी है.

 कुछ वक्त पहले सीमा पार कर राजस्थान पहुंच गया था पवन

जंगल में चीते को खुला छोड़ने के बाद चीता पवन 4 मई को राजस्थान पहुंच गया था. बताया गया की पवन को करौली जिले के करणपुर के सिमरा गांव में देखा गया था. कुछ ग्रामीणों को जब पवन दिखाई दिया तब उन्होने वन विभाग को इस बारे मे बताया था. जिसके बाद कूनो के प्रबंधन तक खबर पहुंची. इसके बाद कूनो की ट्रेकिंग टीम राजस्थान पहुंची औऱ पवन को रेस्क्यू करना शुरु किया. 3-4 घंटे के बाद पवन का रेस्क्यू पूरा हो सका.  

 

 

Report By:
Devashish Upadhyay.