Loading...
अभी-अभी:

अब CJI भी देखेंगे लापता लेडी़ज , सुप्रीम कोर्ट में रखी गई है स्क्रीनिंग

image

Aug 9, 2024

कुछ वक्त पहले आई किरण राव की फिल्म लापता लेडीज़ को लोगो ने बहुत पसंद किया था. अब यहीं मूवी भारत के मुख्य न्यायधीश डीवाई चंद्रचूड़ भी अपने साथी जजों के साथ देखने वाले है. इस मूवी की स्क्रीनिंग 9 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में रखी गई है. मूवी की स्क्रीनिंग के दौरान तमाम चीफ जस्टिस अपने पार्टनर्स के साथ आयेंगे. स्क्रीनिंग के वक्त आमिर खान औऱ किरण राव भी मौजूद रहेंगे. मुख्य न्यायधीश का लैगिंक संवेदनशीलता पर जोर है. जिसे लेकर वो साल भर से ही कार्यक्रम चला रहे है. और यह पहल भी उसी का हिस्सा है. ये मूवी भी लैंगिक समानता यानी की जेंडर इक्वलिटी पर ही बेस्ड है. इस रिपोर्ट की जानकारी बार ऐंड बेंच के पोस्ट से सामने आई है.

 

लापता लेडिज़ को पसंद क्यो किया गया ?

 किरण राव की डायरेक्शन में बनी मूवी बात करती है घूंघट प्रथा की. घूंघट की वजह से हुई कंफ्यूजन की वजह से दो दुल्हन बदल जाती है औऱ फिर कहानी शुरु होती है. घूम हो गई दुल्हन को ढूंढने की. इस कहानी में बताया गया है की अगर महिला पढ़ी लिखी है तो वो कितनी कॉन्फिडेन्ट हो जाती है. इस मूवी में कई ऐसे सीन है जहां आप बहुत बार हंसेंगे तो कभी भावुक भी होंगे. इस मूवी में आपको नितांशी गोयल , स्पर्श श्रीवास्तव , प्रतिभा रांता शानदार एक्टिंग करते हुए दिखेंगे. इसके साथ ही रवि किशन का निभाया हुआ पुलिस का किरदार भी आपको बहुत पसंद आयेगा. और फिर अर्जित सिंह की आवाज़ में ‘सजनी’ गाना भी कई दिनों तक गुनगुनाते रहेंगे. कुल मिलाकर इस मूवी में आपको वो सब मिल सकता है जिसे किसी मूवी में एक अच्छा दर्शक ढूंढ रहा हो. इस मूवी को लेकर अधिकतर रिऐक्शन पॉज़िटिव थे. पहले मूवी हॉल में रिल़ीज करने के बाद इसे अप्रैल में नेटफ्लिक्स पर रिल़ीज कर दिया गया था. इस मूवी को अमीर खान प्रोडक्शन ने बनाया है जिसकी डायरेक्टर किरण राव है.

Report By:
Devashish Upadhyay.