Loading...
अभी-अभी:

पायलट अभिनंदन की कल होगी घर वापसी...

image

Feb 28, 2019

भारत और पाकिस्तान में इन दिनों रिश्ते बेहतर नहीं चल रहे हैं, पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से दोनों देशों में तनाव गहराता ही जा रहा है। इस हमले के बाद भारत ने भी बदला लेने के लिए पाकिस्तान की सरजमीं पर एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान में स्थित आतंकी संगठनों के ठिकानों पर जबरदस्त हमला किया था, जिसमे कई सैन्य ठिकाने तबाह हो गए थे। हालाँकि इसके अगले दिन पाकिस्तान द्वारा की गई सैन्य कार्यवाही में एक भारतीय पायलट अभिनन्दन पाकिस्तानी आर्मी के हाथ लग गया था। 

भारत को इस बात की सूचना मिलते ही भारत ने तत्काल पाकिस्तान को पायलट को रिहा करने की बात कही थी। जिस पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक टीवी चैनल से कहा था कि अगर पायलट अभिनंदन की वापसी से डि-एस्केलेशन होता है, तो पाकिस्तान पायलट को भी लौटने के लिए राजी है। कुरैशी ने एक और दांव चलते हुए कहा था कि पाक पीएम इमरान खान भारत के पीएम नरेंद्र मोदी को फोन करने को भी तत्पर है। 

जिसके बाद भारत सरकार ने इसका करारा जवाब दिया था। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा था कि पायलट की तुरंत रिहाई होनी चाहिए, सौदेबाजी का तो सवाल ही पैदा नहीं होता है। वहीं अब ताज़ा खबर के अनुसार पाक पीएम इमरान खान के हालिया आए बयान के अनुसार उन्होंने भारतीय पायलट अभिनन्दन  को कल रिहा करने की बात कही है।