Loading...
अभी-अभी:

पीएम मोदी की पहली चुनावी रैली की शुरूआत मेरठ से..

image

Mar 28, 2019

लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी आज से चुनाव प्रचार की शुरुआत कर रहे हैं। पीएम मोदी आज गुरुवार को चुनाव प्रचार अभियान के तहत मेरठ में पहली रैली कर रहे हैं। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्‍यनाथ भी उपस्थित हैं।

पीएम मोदी के मंच पर पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्‍हें फूलों का हार पहनाकर उनका स्‍वागत किया। पीएम मोदी ने इस दौरान लोगों से खचाखच भरे एक मैदान के मंच से कहा है कि जिसे भी 2019 का भाजपा का जनाधार देखना हो, वे लोगों के इस सैलाब को देख लें। पीएम मोदी ने मंच से कहा है कि इस बार भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनना निश्चित है।

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार सुबह ही ट्वीट करके चुनाव प्रचार की शुरुआत के संबंध में जानकारी दी है। उन्‍होंने कहा है कि, प्रिय मित्रों, मैं अगले कुछ दिनों तक लोकसभा चुनाव में आपका समर्थन प्राप्त करने के लिए पूरे देश में यात्राएं करूंगा। आज मैं मेरठ (यूपी), रुद्रपुर (उत्‍तराखंड) और जम्‍मू (जम्‍मू और कश्‍मीर) में चुनावी रैलियां करूंगा।