Loading...
अभी-अभी:

सागरः हत्या के  आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

image

Mar 28, 2019

दीपक चौरसिया- सागर के देवरी कला में अनरय अपने रिश्तेदार के यहां गुलाल लगाने आये वृद्ध फूफा की भतीजे ने पैसों के लेनदेन  के विवाद को लेकर धारदार हथियार से हत्या कर दी थी।

ग्राम बिजोरा में 3 दिन पूर्व 24 मार्च को  माइक्रो फाइनेंस कंपनी  के पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद के दौरान  वृद्ध शिवचरण विश्वकर्मा  की  धारदार कतरने से  अखिलेश विश्वकर्मा ने हत्या कर दी थी। जिसमें पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी अखिलेश विश्वकर्मा पिता  नाथूराम विश्वकर्मा को हत्या के  3 दिन में ही देवरी के बीना तिराहे से गिरफ्तार कर लिया है।

पैसों के लेनदेन पर विवाद के चलते हुई हत्या

थाना प्रभारी  संतराम राठौर ने पत्रकार वार्ता के दौरान हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि 24 मार्च को  शिवचरण विश्वकर्मा अपने भाई दामोदर के साथ ग्राम बिजोरा में अनरय पर गुलाल लगाने नत्थू विश्वकर्मा के यहां गया था। जहां नत्थू विश्वकर्मा के पुत्र अखिलेश विश्वकर्मा से माइक्रोफाइनेंस कंपनी के जमा किए हुए 60000 रुपए मांगने पर अखिलेश विश्वकर्मा  निवासी बिजोरा ने  धारदार कतरना से सिर पर वार कर दिया और  पत्थर सिर में मार दिया। जिससे  वह मौके पर लहूलुहान हो गया था। इसके बाद वह अपनी मारुति वैन से  देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। इस घटना के बाद आरोपी अखिलेश विश्वकर्मा फरार चल रहा था। आरोपित अखिलेश विश्वकर्मा रायसेन जिले के सियरमऊ में एक निजी स्कूल चलाता था। 24 मार्च को वह अपने परिवार के साथ ग्राम बिजोरा आया था। 27 मार्च को पुलिस ने आरोपी अखिलेश विश्वकर्मा को  देवरी के बीना तिराहे पर मारुति वैन से  भागते हुए  पकड़ लिया, जिस पर महाराजपुर  पुलिस थाना में धारा 302 का मामला कायम किया गया था। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी अजीत पटेल के मार्गदर्शन के में एक पुलिस टीम गठित की गई थी और टीम द्वारा लगातार आरोपी की तलाश की जा रही थी। इसी दौरान सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी के पास से बिना नंबर की सफेद रंग की मारुति वैन भी बरामद कर ली है तथा हत्या में प्रयुक्त कतरना और पत्थर भी जब्त कर लिया है।