Loading...
अभी-अभी:

श्रीनगर में हॉस्पिटल पर आतंकी हमला, पुलिस कर्मी शहीद

image

Feb 6, 2018

हाल ही में श्रीनगर में आतंकियों ने पुलिस पर अचानक फायरिंग कर दी है आपको बता दें पुलिस यहाँ एक अस्पताल में कुछ आंतकियों को मेडिकल चेक अप के लिए लाई थी ,तभी अपने साथियो को छुड़ाने की नियत से पुलिस और हॉस्पिटल पर अचानक बड़ा आतंकी हमला बोला गया है। इस वारदात में एक पुलिस कर्मी शहीद हो गया है, साथ ही दो अन्य घायल भी हुए है वारदात SMHS हॉस्पिटल में हुई हैं। फ़िलहाल दोनों देशों के बीच सीमा पर बेहद तनावपूर्ण माहौल है पाकिस्ताजन लगातार सीजफायर उल्लंघन कर रहा है हालांकि भारतीय जवान मुंहतोड़ जवाब देने में जुटे हुए हैं पाकिस्तापन पर जम्मूल-कश्मीीर के युवाओं को बरगला कर आतंकवाद की राह पर आगे बढ़ाने का काम भी कर रहा है।आपको बता दें कि हॉस्पिटल लाया गया यह आतंकवादी श्रीनगर सेंट्रल जेल में बंद था। सेना और पुलिस ने आतंकवादियों की तलाश में अभियान शुरू कर दिया है। जानें पूरी घटना -पुलिसवाले चेकअप के लिए 6 आतंकियों को महाराजा हरि सिंह अस्पताल लाए थे। -अचानक कुछ आतंकियों ने पुलिसवालों पर फायरिंग शुरू कर दी, दोनों से तरफ से गोलीबारी हुई। -गोलीबारी का फायदा उठा पाकिस्तानी आतंकी नावीद भागने में सफल रहा। -2014 में नावीद की गिरफ्तारी शोपियां से हुई थी। -श्रीनगर के सेंट्रल जेल में बंद था नावीद। -उधमपुर आतंकी हमले में शामिल था आतंकी नावीद। इस घटना के बारे में बताते हुए श्रीनगर के एसएसपी इम्तियाज़ इस्माइल पार्रे ने बताया कि छह कैदियों को सेंट्रल जेल से लाया गया था। इनमें से एक कैदी ने पुलिस टीम से हथियार छीनकर उन पर फायर कर दिया। फायरिंग में दो पुलिसवाले घायल हो गए हैं, जिनमें एक की हालत गंभीर है, जबकि दूसरे हालत स्थिर है। इस कैदी का नाम नवीद है, जोकि बाहर का रहने वाला है।