Loading...
अभी-अभी:

अपने परिवार को तोड़ने वालो को समाज स्वीकार नहीं करता...एक बार फिर अजित पवार ने माना 'बहन के सामने पत्नी को चुनाव लड़वाना गलती थी'

image

Sep 9, 2024

Maharashtra Election News :  महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजित पवार (Ajit Pawar) ने कहा की समाज कभी भी परिवार को तोड़ने वालों को स्वीकार नहीं करता है. ये मैंने अनुभव किया है और अपनी गलती भी स्वीकार की है. अजीत पवार ने दूसरी बार यह माना है की अपनी चचेरी बहन सुप्रिया के खिलाफ अपनी पत्नी को चुनाव में उतारना एक गलती थी और ऐसा नहीं होना चाहिये था. ये फैसला संसदीय बोर्ड का था. लेकिन अब लगता है की ये गलत था.

 अब ऐसा क्यो कहना पड़ा ? 

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव नज़दीक है. ऐसे में वहां पर भी टिकटों को लेकर काम चल रहा है. ताज़ा खबर महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से आई है. यहां पर बेटी ने पिता के खिलाफ चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर ली है. दरहसल , महाराष्ट्र सरकार में औषधि प्रशासन मंत्री और एनसीपी (अजित पवार) के वरिष्ट नेता धर्मराव बाबा की बेटी भाग्यश्री शरद पवार (Sharad Pawar) के गुट में शामिल होकर अपने पिता के खिलाफ ही चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. एक तरफ अजित पवार के गुट से धर्मराव बाबा को टिकट मिलना तय है तो अब वहीं अगर उनकी बेटी शरद पवार के गुट में शामिल होती है तो अब ऐसे कयास लग रहे है कि उन्हे एनसीपी (शरद पवार) इसी सीट से चुनावी टिकट दे सकती है जिससे उनके पिता भी चुनावी मैदान में रहेंगे.

 इसी मामले पर समझाते हुये अजित ने कहा

इस पूरे मामले पर ही अजित पवार ने भाग्यश्री को समझाते हुए कहा है की एक बेटी को एक पिता से ज्यादा कोई भी प्यार नही करता. अब तुम अपने ही पिता के खिलाफ चुनाव लड़ने की बात कर रही हो. क्या ये सही है. तुम्हे तो अपने पिता का समर्थन करना चाहिये.

अजित पवार ने आगे कहा

किसी को राजनीति अपने घर में नहीं आने देना चाहिए. मैंने अपनी बहन के खिलाफ अपनी पत्नी को चुनाव में उतार कर गलती की थी. अब ये फैसला गलत लगता है..     

Report By:
Devashish Upadhyay.