Sep 4, 2024
भारत देश की आबादी के बारे में बातें चलती रहती है. देश में आबादी तो बड़ रही है लेकिन उतनी नौकरी नहीं बढ़ पा रही. इस वक्त देश की आबादी कुछ 1.5 अरब है. लगातार बढ़ती आबादी पर नौकरी ज्यादा ना होना एक बड़ी परेशानी देश के लिए बनती दिख रही है. ताज़ा मामला हरियाणा से सामने आया है. हरियाणा राज्य में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने है.
यहां पर संविदा सफाई कर्मचारियों को लेकर वैंकेसी निकली. इस नौकरी के लिए कम से कम 3 लाख 95 हजार लोगो ने आवेदन किया है. अब बात ये है की जिन लोगों ने आवेदन किया है उनमे 39,000 ग्रैजुएट्स , 6,112 पोस्ट ग्रैजुएट्स और करीब 1.0 लाख 12वीं पास है. इस एप्लीकेशन में आवेदन 6 अगस्त से 2 सितंबर के बीच हुए थे. (HKRN contractual sweepers job) HKRN ने सरकारी विभागों , बोड्स और निगमों में संविदा सफाई कर्मचारियों के लिए ये भर्ती निकाली थी. अगर यह नौकरी आवेदनकर्ता को मिलती है तो फिर उसे 15,000 रुपय महीने मिलेंगे. सड़को और इमारतों पर सफाई करने के साथ सार्वजनिक जगहों पर भी साफ-सफाई करना इस काम का हिस्सा होगा.