Loading...
अभी-अभी:

कानपुर में भाइयों ने किया बहन का रेप: माता-पिता ने अनाथालय में छोड़ा, पीड़िता ने किया सुसाइड अटेम्प्ट

image

Aug 18, 2022

 

बीते बुधवार को उत्तर प्रदेश पुलिस ने 20 और 21 साल के दो भाइयों को अपनी नाबालिग बहन का रेप करने के जुर्म में हिरासत में ले लिया। मालूम हो कि 14 अगस्त को पीड़िता ने सुसाइड अटेम्प्ट किया था, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पीड़िता खतरे से बाहर है। मामले में दोनों भाइयों की कोर्ट में पेशी होगी। पुलिस ने बताया कि लड़की को भाइयों के माता पिता ने गोद लिया था। जब पीड़िता ने यौन शोषण की बात माता पिता को बताई तो उन्होंने उसे कानपुर के एक अनाथालय में छोड़ दिया था। ये घटना 2017 से 2019 के बीच में हुई थी, वहीं लड़की को 2019 में अनाथालय में छोड़ा गया था। 

क्या है पूरा मामला?

पीड़िता का जन्म बुंदेलखंड में हुआ था। साल 2013 में उसके माता पिता ने उसे कानपुर के एक दंपती को गोद दे दिया था। गौरतलब है कि पीड़िता को बिना किसी लीगल प्रोसीजर के गोद लिया गया था। जांच में पुलिस को पता चला कि दोनों भाइयों ने पीड़िता का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया और फिर रेप किया।  

पीड़िता ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि," मैंने अपनी आपबीती अपने स्कूल टीचर को बताई थी, जिन्होंने मेरी बातें प्रिंसिपल को बता दी थी। प्रिंसीपल ने मामले में मेरे माता पिता से बात की, जिसके बाद मुझे मुस्लिम यतीमखाने में डाल दिया गया।"

पीड़िता ने किया सुसाइड अटेम्प्ट

बीते 14 अगस्त को पीड़िता ने आत्महत्या का प्रयास किया था। लड़की ने ये कदम तब उठाया जब उसे अपने जैविक पिता से मिलने की अनुमति नहीं दी गई। मामले में अनाथालय ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि वो बिना पुष्टि किए मिलने की इजाजत नहीं दे सकते। अधिकारियों ने बताया कि, "हम कम से कम दो लोगों की गवाही मांग रहे हैं जो इस बात की पुष्टि कर सकें कि लड़की उनकी ही बेटी थी।" बता दें कि फिलहाल पीड़िता खतरे से बाहर है।