Loading...
अभी-अभी:

UP में 44% कम बरसात: राजधानी में 37 फीसदी कम गिरा पानी, इन जिलों में रेड अलर्ट जारी

image

Aug 30, 2022

मंगलवार को मौसम विभाग ने लखनऊ, अयोध्या समेत कई जिलों में रोड अलर्ट जारी किया है। हालांकि वैज्ञानिकों का ये भी कहना है कि इस साल बारिश ने धोखा देने का काम किया है। बारिश को लेकर विभाग के कई अनुमान गलत साबित हुए। इस साल मॉनसून शुरु होने से अब तक 44% कम बारिश हुई है। लेकिन अगस्त में 30 फीसदी कम बारिश हुई है। किसानों को 20 दिन देर से पानी मिलना शुरु हुआ। बीते 24 घंटों की बात करें तो 4.1 मिमि बारिश हुई है। 
मॉनसून के पीक माह में 50% कम बारिश हुई है। जून, जुलाई की तुलना में इस बार अगस्त के महीने में अच्छी बारिश हुई है। जून में 87 मीमी बारिश हुई, जुलाई में 102 मीमी बारिश हुई, वहीं अगस्त के महीने में 136 मीमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

राजधानी में 37% कम गिरा पानी
इसा साल प्रदेश में मॉनसून शुरु होने से अब तक 326.2 मीमी बारिश हुई है। अनुमान से 44 प्रतिशत बारिश अब कम हुई है। जबकि मौसम विभाग के अनुमान के हिसाब से 583.3 मीमी होनी थी। राजधानी लखनऊ में इस साल अब तक औसत से अब तक 37% प्रतिश कम बारिश हुई है। जबकि बीते 24 घंटों में 1.4 मीमी बारिश हुई है। अनुमान के अनुसार 3.8 मीमी बारिश होनी चाहिए थी। लखनऊ में 64% कम बारिश हुई है।    

इन जिलों में रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए मंगलवार को भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है। जौनपुर, प्रतापगढ़, फतेहपुर, रायबरेली, उन्नाव, लखनऊ, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, सीतापुर, सोनभद्र, बाराबंकी , बहराइच, अम्बेडकर नगर, हरदोई और लखीमपुर खीरी जिले शामिल है। यहां पर बिजली की गरज चमक के साथ 70 किलो मीटर प्रति घंटे के अनुमान से हवाएं भी चल सकती है।