Loading...
अभी-अभी:

उत्तराखंड में यात्रियों का नया रिकॉर्ड: बद्रीनाथ में अगस्त में ही 11 लाख तीर्थयात्री, केदारनाथ पहुंचे 10 लाख लोग

image

Aug 25, 2022

उत्तराखंड में बारिश से मची तबाही का बादल फटने के बावजूद तीर्थ यात्रियों में आस्था थोड़ी भी कम नहीं हुई है। लोगों में दहशत की जगह आस्था का आलम ये रहा कि, चार धाम यात्रियों ने नया रिकॉर्ड कायम किया है। 8 मई को भगवान बद्रीनाथ के द्वार खुले थे जिसके बाद से चार धाम यात्रियों का जमावड़ा लगा हुआ है। यहां बारिश के पहले 15 से 20000 तीर्थ यात्री दर्शन के लिए पहुंचे। नए रिकॉर्ड के मुताबिक अगस्त के महीने में ही 11 लाख तीर्थ यात्री बद्रीनाथ धाम पहुंचे, वहीं केदारनाथ में करीब 10 लाख लोग। 

ये हैं यात्रियों के आंकड़े

बद्रीनाथ भगवान के कपाट खुलने के बाद से लगभग 11,03,760 तीर्थ यात्री दर्शन करने आ चुके हैं, वहीं केदारनाथ में 10,43,512 श्रद्धालु दर्शन कर चुके। गंगोत्री की बात करें तो वहां अब तक  4,76,506 दर्शनाभिलाषी पहुंच चुके हैं, वहीं यमुनोत्री में 3,66,899 लोग दर्शन कर चुके हैं। इसके अलावा हेमकुंड साहिब में 1,597,27 लोग दर्शन कर चुके हैं। 

यानी करीब 30 लाख श्रद्धालु अगस्त के तीसरे सप्ताह के खत्म होते चार धाम पहुंच चुके हैं। खास तौर से बद्रीनाथ और केदारनाथ में बड़े आंकड़े सामने आए हैं। 2019 में बद्रीनाथ में पूरे 6 महीने की यात्रा में लगभग 10 लाख तीर्थयात्री पहुंचे थे। जहकि 2020 और 2021 में कोरोना के चलते यात्रा बाधित रही। अब 2022 में पुराने सभी रिकॉर्ड टूट गए। 

और बढ़ सकते हैं आंकड़े

राज्य में हो रही भारी बारिश में जब ये आंकड़ देखने को मिल रहे हैं तो अब मौसम साफ होने पर श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है। यात्रा शुरू होने के साथ ही गज़ब का उत्साह था क्योंकि कोरोना काल के दो साल बाद चारों धाम को श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह खोला गया था। बीच में रजिस्ट्रेशन सीमा और हाईवे आदि बाधित होने की वजह से चार धाम यात्रा में ज़रूर कमी आई लेकिन यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी जारी रही। मॉनसून के दौरान भी बद्रीनाथ धाम में लगभग 3000 यात्री औसतन हर दिन पहुंचते रहे।