Aug 25, 2022
कई दिन की भारी बारिश के बाद आज उत्तराखंड में बढ़िया धूप निकली है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2-3 दिनों तक राज्य में बारिश की संभावना कम ही है। राज्य में निकली कड़क धूप ने एक बार फिर लोगों को गर्मी का एहसास कराया है। पारा 35 डिग्री पहुंच चुका है।
बारिश से राज्य में तबाही
जीते दिनों उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से सटे टिहरी जिले में बुधवार को बादल फटा। बादल फटने से यहां कई एकड़ की खेती तबाह हो गई है। बाढ़ से पानी की लाइनें भी प्रभावित हो गई हैं। इससे गांव वालों पर भारी संकट आन पड़ा। इससे पहले 20 अगस्त को भी टिहरी में बादल फटा था। इससे जन धन का भारी नुकसान हुआ था। इस घटना में गवाड़ के 7 लोग मलबे में पाए गए थे। घटना में कई गांव प्रभाव हुए हैं। इसमें कई पशुओं की भी जान गयी, और जमीन का भी भारी नुकसान हुआ।
तीर्थ यात्रियों को हो रही परेशानी
गोपेश्वर में बद्रीनाथ हाईवे पर नंदप्रयाग के समीप पर्थाडीप भूस्खलन क्षेत्र में बार-बार हाईवे बाधित हो रहा है। यहां हिल साइड जगह-जगह भारी मात्रा में मलबा आ रहा है। बुधवार को भी यहां दिनभर हाईवे बंद और खुलने का सिलसिला बना रहा जिससे बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की तीर्थ यात्रा जा रहे तीर्थयात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त
राज्य में हो रही मूसलाधार बारिश से पेयजल योजनाओं पर विपरीत असर पड़ा है। अब तक इससे 1223 पेयजल योजनाएं तबाह हो चुकी हैं। इनमें से 1135 को दोबारा शुरू किया जा चुका है, बाकी की 88 को शुरू करने का भी प्रयास जारी है।








