Aug 28, 2022
उत्तराखंड के सिडकुल में ब्रिटानिया कंपनी की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इससे करोड़ों का माल जलकर राख हो गया और कंपनी को बड़ा नुकसान हुआ। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर फायर ब्रिगेड व एसडीआरएफ की टीम ने जाकर आग बुझाने का प्रयास किया। 15-20 फायर ब्रिगेड की मशक्कत के बाद लपटों पर काबू पाया गया। हालांकि फैक्ट्री से अब भी धुआं निकलता देखा जा सकता है।
देर रात लगी भीषण आग
शनिवार रात 2 बजे के करीब सिडकुल की ब्रिटानिया फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। यह देख कंपनी में मौजूद अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना पर एसडीएम डॉ ललित नारायण मिश्र, एसएसपी मनोज कत्याल, एसडीएम प्रत्युष सिंह, तहसीलदार नीतू डागर, मुख्य अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर यादव, फायर स्टेशन ऑफिसर सिडकुल ईशम सिंह टीम के साथ घटनास्थल पहुंच गए। इसके बाद सभी वाहन आग बुझाने में लग गए। आग इतनी विकराल रूप में थी की करीब सात घंटे की मशक्कत के बाद लपटों पर काबू पाया जा सका। आग लगने के कारणों की जांच जारी है।
करोड़ों के माल का नुकसान
पुलिस ने बताया कि घटना में किसी प्रकार की दुर्घटना की सूचना अभी सामने नहीं आयी है। घटना के समय फैक्ट्री में काम कर रहे सभी लोगों को पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया था। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में दो-तीन एकड़ में बने गोदाम में रखे हजारों टन बिस्कुट जलकर खाक हो गए। घटना में गोदाम भी पूरी तरह जल गया है। इससे कंपनी का हजारों का नुकसान हो गया।
ड्रोन कैमरे से नुकसान का आकलन
SSP ने बताया कि कंपनी के बड़े पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और ड्रोन कैमरे से नुकसान का आकलन कर रहे हैं। अन्य तरीकों से भी आग से हुए नुकसान का ब्योरा जुटाया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है।








