Aug 28, 2022
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक को लेकर घोटाले को लेकर सियासत सुरु हो चुकी है। विपक्षी दल राज्य सरकार पर हमलावर हो रहे हैं। मामले में कांग्रेस ने सीएम पुष्कर सिंह धामी पर तंज कसा है और कई सवाल उठाए हैं। UKSSSC पेपर लीक केस में CBI जांच की मांग करते हुए कांग्रेस के उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी और हल्द्वानी विधायक सुमित ह्रदेश ने कहा कि इस घोटाले से देवभूमि कलंकित हो रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही उत्तराखंड को 'भ्रष्ट राज्य' नाम से जाना जाएगा।
कांग्रेस के बड़े सवाल
उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने पेपर लीक घोटाले में छलांग लगाते हुए ये बयान जारी किया कि,"इस घोटाले से देवभूमि कलंकित हो रही है। वो दिन दूर नहीं है, जब उत्तराखंड को 'भ्रष्ट राज्य' के नाम से जाना जाएगा।" उन्होंने कहा कि,"अब UKSSSC मामला उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दो राज्यों से जुड़ चुका है। ऐसे में कांग्रेस के कुछ सवाल हैं, जिसका जवाब सरकार को देना होगा।"
कांग्रेस के बड़े सवाल
कांग्रेस ने सवाल उठाए कि मामले की तह तक जाने के लिए आखिर CBI जांच क्यों नहीं की जा रही है? क्या STF बड़े लोगों के गिरहबान तक पहुंच पाएगी? इसके अलावा कांग्रेस ने कहा जीरो टॉलरेंस का वादा करने वाली सरकार में UKSSSC जैसा घोटाला हुआ तो, सरकार को बर्खास्त क्यों नहीं किया जा रहा? UKSSSC मामले की जांच CBI और इससे जुड़े लोगों की जांच ED क्यों नहीं कर रही है? जब पश्चिम बंगाल में हुए शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच CBI कर सकती है, तो UKSSSC की जांच क्यों नहीं?
मुख्य आरोपी गिरफ्तार
उत्तराखंड में हाल ही में हुए UKSSSC की ग्रेजुएशन लेवल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक केस के मुख्य आरोपी शशिकांत को हिरासत में ले लिया गया है। शशिकांत पर नैनीताल के धानाचूली बैंड के पास एक रिपोर्ट में 35 अभ्यर्थियों को नकल कराने का है आरोप है। सूत्रों के मुताबिक आरोपी के पास हल्द्वानी, अल्मोड़ा, चंपावत और पिथौरागढ़ में सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कराने के सेंटर्स हैं। इससे पहले घोटाले में शामिल लखनऊ के RMS टेक्नो सल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड प्रिंटिंग प्रेस के मालिक राजेश चौहान को गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि मामले में ये 25वां अरेस्ट है।








