Loading...
अभी-अभी:

किन राज्यों में कितना हुआ मतदान, जानिए पूरी खबर

image

Apr 18, 2019

इन राज्यों में कितना रहा वोटिंग प्रतिशत-
1. उत्तर प्रदेश में आठ सीटों पर 24.31 फीसदी रहा मतदान 

2. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बिहार में दोपहर 11 बजे तक 18.97 फीसदी मतदान।

3. दूसरे चरण में 9 बजे तक असम (5) में 9.51%, बिहार (5) में 12.27% , छत्तीसगढ़ (3) में 7.75%, जम्मू-कश्मीर (2) 0.99%, कर्नाटक (14) 1.14%, महाराष्ट्र (10) में 0.85%, मणिपुर (1) में 1.78%, ओडिशा (5) में 2.15%, तमिलनाडु (38) में 0.81%, उत्तर प्रदेश (8) में 3.99%, पश्चिम बंगाल (3) में 0.55%, पुड्डुचेरी (1) में 1.62% मतदान हुआ।

वोटिंग वाले राज्य 
आज जिन 95 सीटों पर वोटिंग है उसमें असम (5), बिहार (5), छत्तीसगढ़ (3), जम्मू-कश्मीर (2), कर्नाटक (14) महाराष्ट्र (10), मणिपुर (1), ओडिशा (5), तमिलनाडु (38), उत्तर प्रदेश (8), पश्चिम बंगाल (3), पुड्डुचेरी (1) शामिल हैं।

यूपी की 8 सीटों पर मतदान 
बता दें कि दूसरे चरण में यूपी की 8 सीटों पर मतदान जारी है। इसमें नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहफुर सीकरी सीटें शामिल हैं। वर्तमान में ये सभी सीटें बीजेपी के पास हैं। ज्यादातर सीटें दलित-मुस्लिम बहुल हैं। वहीं 8 में से 4 सीटें एससी आरक्षित हैं। 

पीएम मोदी की युवाओं से अपील
दूसरे चरण की वोटिंग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं समेत सभी वोटर्स से मतदान की अपील की है।
उन्होंने कहा है कि आज देश में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक में वोटिंग हो रही है। आज जम्मू कश्मीर की दो सीट (श्रीनगर और उधमपुर) और तमिलनाडु की 38 सीटों पर मतदान हो रहा है। 

कंवर सिंह तंवर ने लगाए आरोप
अमरोहा से बीजेपी के उम्मीदवार कंवर सिंह तंवर ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बुर्का पहनकर पुरुष डाल रहे फर्जी वोट। उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के सही इंतजाम नहीं है। इससे पहले फर्स्ट फेज की वोटिंग के दौरान मुजफ्फरनगर से बीजेपी प्रत्याशी संजीव बालियान ने ऐसे ही आरोप लगाए थे।

गठबंधन पर हेमामालिनी का बयान
गठबंधन के सवाल पर हेमा मालिनी ने कहा, यह सब मोदी जी की वजह है, इस बार भी देश में मोदी लहर है। उससे लोग प्रभावित हैं, इसलिए घबराकर सब एक-दूसरे के साथ मिल गए हैं। दुश्मन होने के बावजूद सब मिल गए। एसपी-बीएसपी पहले एक-दूसरे से झगड़ते थे। अब मिलकर झगड़ा कर रहे हैं।