Loading...
अभी-अभी:

सपा नेता को योगी के खिलाफ बोलना पड़ गया महंगा, मुकदमा दर्ज

image

Jan 24, 2018

हाल ही में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व सांसद कमला प्रसाद रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। और इस मुकदमे को दर्ज करने की वजह है योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विवादित बयान देना और इसी वजह से सपा नेता अब मुश्किलों में पड़ गए है। पुलिस के मुताबिक पूर्व सांसद कमला प्रसाद रावत के विरुद्ध बाराबंकी के दरियाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया है और यह मुकदमा युवा वाहिनी के जिला प्रभारी रवि सिंह ने दर्ज कर लिया है। दरअसल 20 जनवरी को दरियाबाद में समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें सपा नेता ने योगी को आरोपी बाबाओं से जोड़कर विवादित बयान दे दिया था। हाल ही में बाबाओं से जुड़ी कई घटनाएं हो चुकी है और सांसद ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया। सांसद ने दुष्कर्म जैसे आरोपों में जेल में बंद बाबा राम रहीम, बाबा आशाराम व बाबा परमानंद आदि के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लेकर प्रदेश सरकार के कार्यों की आलोचना की थी। हालांकि बाद में सपा नेता ने अपने बयान से पलटते हुए कहा कि उन्होंने योगी के खिलाफ कोई अमर्यादित टिप्पणी नहीं की। लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा था कि आरोपी बाबा भाजपा के समर्थक रहे हैं। **योगी के ऐसे बयान जिनसे पार्टी के नेताओं ने भी किया किनारा** यह तो बात रही सपा नेता की लेकिन अगर बात की जाए योगी आदित्यनाथ की तो आइए जानते है कि ऐसे कौन से बयान थे जिनसे योगी जी खुद ही फंस गए थे और साथ ही उनकी पार्टी ने भी उनके ​बयानों से किनारा कर ​कर लिया था। कभी धर्म पर्विरतन को लेकर तो तभी राम मंदिर के मुद्दे पर, ऐसा कई बार हुआ जब योगी ने विवादित बयान दिया। हालांकि योगी के बयानों से बीजेपी हमेशा ही किनारा करती नजर आई है बीजेपी का तो यहां तक कहना था कि ये योगी का अपना बयान है इससे पार्टी का कोई लेना देना नहीं है। दूसरी बार अगस्त 2014 में योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह अपने समर्थकों से कहते सुनाई दे रहे थे कि हमने फैसला किया है कि अगर वे एक हिंदू लड़की का धर्म परिवर्तन करवाते हैं तो हम 100 मुस्लिम लड़कियों का धर्म परिवर्तन करवाएंगें और जब इस बयान पर योगी से बात की गई तो उन्होने इसपर किसी भी प्रकार की सफाई देने से इनकार कर दिया। बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने तो शाहरूख्बॉ तक को नहीं छोड़ा। उन्होंने अभिनेता शाहरुख खान की तुलना मुंबई के 26/11 हमलों के कथित साजिशकर्ता हाफिज सईद से की थी। और तो और उन्होनें यहां तक कह दिया कि हाफिज सईद और शाहरुख खान की भाषा एक जैसी है। दादरी कांड पर योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अखलाक के परिवार को दिया गया मुआवजा और फ्लैट वापस लिया जाए। आदित्यनाथ ने इस मामले को लेकर यूपी की सपा सरकार पर भी निशाना साधा था। अंतिम बार उन्होंने राममंदिर को लेकर बयान दिया था कि राम मंदिर जरूर बनेगा और किसी में दम नहीं है कि वहां पर राम मंदिर बनने से रोक सके। योगी ने कहा था कि यूपी में अगर बीजेपी जीतेगी तो राम मंदिर के निर्माण का मार्ग साफ होगा। बहुजन समाज पार्टी या समाजवादी पार्टी जीतेगी तो फिर कब्रिस्तान ही बनेंगे।