Loading...
अभी-अभी:

मुंह और गले के कैंसर से बचने के लिए जागरुकता जरूरी : कैंसर विशेषज्ञ डॉ विवेक

image

Feb 16, 2017

रायपुर। छत्तीसगढ़ में रहने वालों के लिए ये चौंकाने वाली ख़बर है। एक रिपोर्ट की माने तो पूरे प्रदेश में मुंह और गले के कैंसर रोगी की संख्या तेजी से बढ़ रही हैं। इसके पीछे की क्या वजह है ये अभी तक साफ नहीं हो पा रहा है। प्रदेश के जाने माने कैंसर रोग विशेषज्ञ विवेक चौधरी की माने तो रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में विश्वस्तरीय सुविधाएं होने के बाद भी यहा पर कई कैंसर रोगी मिले है। उनका कहना है कि यहां लोगों में कैंसर के प्रति जागरूकता का अभाव है। उन्होंने कहा कि लॉसएंजिलिस और न्यूयॉर्क सिटी के हॉस्पिटल में जो सुविधाएं हैं वो प्रदेश में भी है। लेकिन जरुरत हैं तो जागरुकता की। आंकडों की माने तो 2010 से 2016 तक में सर्वाधिक कैंसर के मरीज रायपुर में मिले है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने अंबेडकर अस्पताल में मुफ्त इलाज सुविधा दी है। यहां पर लाखों रुपए के मिलने वाले इंजेक्शन भी मुफ्त लगाए जा रहे है।