Loading...
अभी-अभी:

देहरादून: उद्योगपति मुकेश अंबानी बदरीनाथ धाम को करेंगे चंदन वाटिका दान

image

Jan 4, 2020

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति जल्द कर्नाटक में ‘चंदन वाटिका’ तैयार करने वाली है। जहां इसके लिए कर्नाटक में जमीन का चयन कर लिया गया है। खास बात यह है कि जमीन में पहले से चंदन के पौधे लगे हैं। बदरी-केदार मंदिर में होने वाली पूजाओं में चंदन का विशेष महत्व है। दोनों धामों में प्रति वर्ष करीब दो क्विंटल चंदन और चंदन की लकड़ी की खपत होती है। वहीं बीते कुछ समय से बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति को चंदन जुटाने में काफी परेशानी हो रही थी। मांग के अनुरूप चंदन नहीं मिल पा रहा था। बीते यात्रा सीजन में उद्योगपति मुकेश अंबानी जब बदरीनाथ धाम आए तो उन्होंने समिति को कर्नाटक में चंदन वाटिका तैयार करने के लिए जगह तलाशने की बात कही है। इसके चलते बदरीनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह और अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी जमीन तलाशने कर्नाटक जा सकते है।

पिता स्व. धीरू भाई अंबानी के नाम पर होगा बदरीश धीरुभाई अंबानी चंदन वाटिका  

आपकी जानकारी के लिए हम आपको दें कि कई जगह जमीन देखने के बाद कर्नाटक के सिमोगा जिले की तहसील शिकारीपुर में नेशनल हाईवे से लगी जमीन दिखी। जहां करीब चार एकड़ में फैली इस जमीन में 2400 चंदन के पौधे लगे हैं। वहीं समिति ने जमीन के स्वामी से बात की तो उन्हें इसे सहर्ष स्वीकार कर चुके है। मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने बताया कि जमीन के स्वामी महालिंगेश्वर हैं। वह हाईवे से लगी इस जमीन को सर्किल रेट पर देंगे। जल्द इसका प्रस्ताव प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी को भेजेंगे। वह जमीन खरीदने के बाद उसे अपने पिता स्व. धीरू भाई अंबानी के नाम पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर को दान करने वाले है। जानकारी मिली है कि इसका नाम उन्होंने बदरीश धीरुभाई अंबानी चंदन वाटिका रखने का प्रस्ताव दिया था।