Loading...
अभी-अभी:

दशहरा पर्व मनाने के पीछे कई मान्यतायें लोकप्रिय, राष्ट्रपति ने दी शुभकामनाएं

image

Oct 19, 2018

दशहरा के अवसर पर लोगों को बधाई दी है राष्ट्रपति ने एक संदेश में कहा है कि यह दिन लोगों को खुशी बांटने का दिन है कोविंद ने लोगों से विजय दशमी को शक्ति के प्रतिमान के रूप में मनाने का आह्वान किया है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज बीकानेर के पास सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ दशहरा मनायेंगे। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि ऐसा पहली बार है जब गृहमंत्री पाकिस्‍तान के साथ लगी सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के साथ समारोह में हिस्‍सा लेंगे सिंह वहां ढांचागत विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे।

ऐसी है मान्यता

मानव मूल्य वह नैतिक विचार है जो धर्म और दर्शन से घनिष्ठ रूप से जुड़े है। ये दोनो ही नैतिक जीवन के आधार स्तम्भ है भारतीय संस्कृति में समाहित ये नीति सिद्धान्त न सिर्फ नैतिक सामाजिक एवं अध्यात्मिक मूल्यों को विशेष आधार प्रदान करते है अपितु उनका पोषण भी करते है। मानवीय मूल्य मानवीय अभिवृत्तियां हैं मानवीय मूल्यों की जननी ‘नैतिकता’ सद्गुणों का समन्वय है यह व्यापक गुण है इसका प्रभाव मनुष्य के समस्त क्रिया कलापों पर पड़ता है और उसका सम्पूर्ण व्यक्तित्व उद्घाटित होता है यह कर्तव्य की आन्तरिक भावना है जिसके माध्यम से सत्य-असत्य अच्छा-बुरा तथा उचित अनुचित के बीच अन्तर।