Loading...
अभी-अभी:

सीधीः नीम पेड़ से निकल रहा लिक्विड, आस्था से जुड़े लोग मान रहे दैवीय चमत्कार 

image

Jan 30, 2020

शरद गौतम - सीधी के जिला पंचायत के सामने लगे एक नीम के पेड़ से अचानक दूध की धारा निकलने से लोगों का तांता लग गया। लोग इसे आस्था से जोड़ कर किसी दैवीय शक्ति होने की बात कह रहे हैं। वहीं भीड़ देख कर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है, लेकिन लोगों का कहना है कि यह किसी चमत्कार से कम नहीं है। नीम के पेड़ पर शीतला माता विराजमान रहती हैं, जिसकी वजह से लोग किसी आशंकित घटना से दहशत में है। सीधी जिला पंचायत कार्यालय के सामने लगे नीम के पेड़ पर लोगों ने अचानक चमत्कार देखा तो लोग देखते ही रह गए। दरअसल नीम के पेड़ से दूध की धारा निकल रही है जो लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है।

पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था

जैसे ही नीम के पेड़ से दूध की धारा निकलते देखी लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा कहीं लोग नारियल लेकर पहुंचे तो कहीं अगरबत्ती जलाकर किसी देवी शक्ति का प्रकोप मान रहे हैं देखते ही देखते लोक आस्था के रूप में नीम के पेड़ से निकल रहे दूध को देखने लगे, और माता रानी की जय कारा लगाने लगे। खासकर महिलाओं में इस घटना को आस्था से जोड़कर देख रही और महिलाओं की भीड़ भी काफी पहुंच रही है। भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी सड़क पर पुलिस के जवान तैनात कर दिए ताकि कोई दुर्घटना ना हो पाए वहीं जब नीम के पेड़ से निकल रहे दूध की धारा को देख रहे लोगों से हमने जब पूछा तो कहने लगे यह किसी देवी का चमत्कार है नीम के पेड़ से दूध निकल रहा है कहीं ना कहीं देवी प्रकोप में दिखाई दे रही है जिसे लेकर लोग आशंकित भी हैं और आस्था से भी लोग जुड़ रहे हैं।