Apr 11, 2025
हनुमान जयंती पर जरूर करें इन चीजों का दान, खुल सकते हैं तरक्की के द्वार
भारत की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं में हनुमान जयंती का विशेष स्थान है। यह पर्व चैत्र महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन माता अंजनी और वानरराज केसरी के घर भगवान हनुमान का जन्म हुआ था। इसलिए इसे हनुमान जन्मोत्सव के रूप में पूरे देश में श्रद्धा और भक्ति से मनाया जाता है।तिथि और शुभ मुहूर्तइस बार हनुमान जयंती की तिथि को लेकर थोड़ी उलझन है, क्योंकि चैत्र पूर्णिमा तिथि शुरू हो रही है:उदयातिथि के अनुसार, हनुमान जयंती 12 अप्रैल 2025, शनिवार को मनाई जाएगी।12 अप्रैल 2025 को सुबह 3:20 बजेइन चीजों का करें दानदान करने से न केवल पुण्य की प्राप्ति होती है, बल्कि जीवन में सुख, शांति और समृद्धि भी आती है। इस दिन विशेष रूप से इन वस्तुओं का दान करना अत्यंत शुभ माना गया है:1. लाल वस्त्रहनुमान जी को लाल रंग प्रिय है। इस दिन किसी गरीब या ब्राह्मण को लाल वस्त्र दान करना सफलता और विजय का प्रतीक माना जाता है।2. चना और गुड़हनुमान जी को भोग में चने और गुड़ विशेष रूप से अर्पित किए जाते हैं। इन्हें मंदिर में अर्पित करने के बाद ज़रूरतमंदों को बांटना बहुत फलदायी होता है।3. तिल और सरसों का तेलयह दान विशेष रूप से शनि दोष और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में सहायक माना जाता है। हनुमान जी के मंदिर में दीपक जलाकर तेल और तिल का दान करना शुभ होता है।4. सिंदूर और चंदनहनुमान जी के शरीर पर सिंदूर चढ़ाने की परंपरा है। उन्हें सिंदूर और चंदन अर्पित करें और जरूरतमंदों को भी दान करें। इससे बल, बुद्धि और ऊर्जा की प्राप्ति होती है।5. फल और मिठाईभक्तों को फल और मिठाई का प्रसाद बांटना पुण्य के साथ-साथ सौभाग्य भी लाता है।कैसे मनाएं हनुमान जयंती?प्रातः स्नान करके हनुमान जी का स्मरण करें।मंदिर में जाकर या घर पर पूजा करें।हनुमान चालीसा, बजरंग बाण सुंदरकांड, का पाठ करें।व्रत रखें और दिनभर फलाहार लें।शाम को दीप जलाकर आरती करें और दान करें।