Loading...
अभी-अभी:

अब विराट कोहली ही कर सकते हैं चमत्कार

image

Jan 15, 2018

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 183 रन कप्तान विराट कोहली की बदौलत बना लिए। दक्षिण अफ्रीका के स्कोर से भारत अभी 152 रन पीछे हो चुका है उसे पांच और विकेट लेने की जरूरत है। विराट 130 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से नाबाद 85 और हार्दिक पांड्या 29 गेंदों पर दो चौकों की बदौलत नाबाद 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत ने दो विकेट जहां गंवाए वह 28 के स्कोर पर लोकेश राहुल (10) और चेतेश्वर पुजारा (0) के रूप में थे। मैच के दूसरे दिन लंच से पहले दक्षिण अफ्रीका को 335 रन पर रोक दिया और फिर लंच तक बिना किसी नुकसान के चार रन बना लिए थे। भारत को तीसरा झटका 107 के स्कोर पर मुरली विजय (45) के रूप में लगा जब केशव महाराज ने विजय को विकेटकीपर भक्वटन डी कॉक के हाथों कैच करा दिया। राहुल ने 21 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 10 रन बनाए।