Loading...
अभी-अभी:

टी20 मैच में टीमों के बीच हुआ विवाद

image

Jan 12, 2018

गुरूवार को टी—20 मैच के दौरान दो टीमों में विवाद हो गया। हुआ यूं कि कर्नाटक और हैदराबाद के बीच टी—20 मुकाबले में दो रनों के चक्कर में जबरदस्त विवाद हुआ, जिसके बाद इसी मैदान पर केरल और आंध्र के मुकाबले को ओवर घटाकर 13-13 का कर दिया गया। इस दौरान उलझन तग पैदा हो गयी, जब कर्नाटक की पारी समाप्त होने के बाद उसकी पारी में दो रन जोड़े गये और बदले हुये लक्ष्य में हैदराबाद को दो रन से ही हार का सामना करना पड़ा। हैदराबाद की टीम ने इसका जबरदस्त विरोध किया और मैदान पर अड़ गयी। हैदराबाद ने सुपर ओवर कराने की मांग की हालांकि उसकी यह मांग मानी नहीं गयी और इसी मैदान पर केरल और आंध्र के बीच मैच में देरी हो गई। वहीं मेहदी हसन जो की पारी के दूसरे ओवर में फील्डर का पांच और एक गेंद को रेाकने की कोशिश में डीप मिडविकेट पर सीमा रेखा पर रस्सी से टकरा गए और मैदानी अंपायर अभिजीत देशमुख और उल्हास गंधे ने तीसरे अंपायर की मदद नहीं ली। रायुडू के मुताबिक हैदराबाद की टीम 204 रन के टारगेट के साथ मैदान में उतरी थी लेकिन कर्नाटक के स्कोर को पांच विकेट पर 203 से 205 पहुंचा दिया गया था। वहीं हैदराबाद ने नौ विकेट पर 203 रन बनाये थे। इसके साथ ही उन्होने कहा था कि उनकी टीम ने सुपर ओवर की मांग की थी जिसे माना नहीं गया।