Loading...
अभी-अभी:

भारत ने पहले ही टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को दिया झटका

image

Jan 5, 2018

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के तीन विकेट केवल 13 रन पर ही झटक लिए हैं। भारत को तीनों सफलताएं मध्यम तेज गेंदबाज भुवनेश्वर ने दिलाई है। उतरी दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका शून्य पर ही लगा। डीन एल्गर खाता खोले बगैर ही भुवनेश्वर कुमार का पहला शिकार हो गए। दक्षिण अफ्रीका संभल पाती उससे पहले ही बल्लेबाज हाशिम अमला भी पवेलियन लौट गए। लंच तक दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट पर 107 रन बना लिए हैं। कप्तान फॉफ डु प्लेसिस 37 और पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स 59 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत की ओर इस मुकाबले में पहली बार वनडे स्पेशलिस्ट यॉर्कर मैन जसप्रीत बुमराह अन्तरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेल रहे हैं। टीम में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी मौका मिला है। वहीं सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल और अजिंक्या रहाणे को बाहर रखा गया है जबकि उनकी जगह रोहित शर्मा टीम का हिस्सा हैं वहीं बुमराह को मौका मिलने से उमेश यादव को जगह नहीं मिली है। दूसरी ओर फाफ डू प्लेसिस की टीम में चार तेज गेंदबाजों को उतारा गया है।