Loading...
अभी-अभी:

सुशील की फिर से वापसी बनी चर्चा का विषय

image

Dec 27, 2017

नई दिल्ली। ओलंपिक में दो बार के पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार के तीन साल से अधिक समय के बाद मैट पर वापसी वर्ष 2017 में कुश्ती जगत में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रही। 
बीजिंग ओलंपिक में कांस्य और लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीतकर इतिहास बनाने वाले पहलवान सुशील पिछले साल रियो ओलंपिक से पहले नरसिंह यादव के साथ ट्रॉयल की मांग और फिर दिल्ली उच्च न्यायालय तक खिंचे मामले से ज्यादा चर्चा में रहे थे, लेकिन इस बार वह मैट पर अपनी वापसी को लेकर खबरों में लगातार छाए रहे।
सुशील को डब्लूडब्लूई में ले जाने की काफी कोशिशें हुईं, लेकिन सुशील के मन में कहीं न कहीं ओलंपिक स्वर्ण की कसक बाकी थी और उन्होंने डब्लूडब्लूई में जाने के सभी लुभावने प्रयासों को ठुकरा दिया।  सुशील 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के तीन साल बाद मैट पर उतर पड़े और उन्होंने इंदौर में हुई राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 74 किलोग्राम फ्री स्टाइल वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिया।