Loading...
अभी-अभी:

सुशील के पर्दापण से कुश्ती प्रेमियों की हसरत रह गई अधूरी

image

Jan 20, 2018

शायद कुश्ती प्रेमियों की हसरत इस बार भी अधूरी ही रह गई क्योंकि ओलम्पिक पदक विजेता सुशील कुमार को प्रो रेसलिंग लीग में उतरता देखने का सपना जो कुश्ती प्रेमियों का ​था। वह सपना सुशील के घुटने की चोट की वजह से अब पूरा नहीं हो पाएगा। और इसी के चलते सुशील ने लीग में नहीं उतरने का फैसला किया है। इससे पहले सुशील लीग के पहले दो सत्रों में नहीं खेले पाए थे और इस बार उन्हें खुद ही पदार्पण करना पडा। सुशील को यह चोट 29 दिसंबर को राष्ट्रमंडल खेलों के लिए फाइनल ट्रायल के दौरान जितेंदर से लड़ते वक्त लगी थी। दिल्ली की टीम अपने चारों मुकाबले हार कर सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो चुकी है। दो बार के ओलम्पिक पदक विजेता पहलवान ने अपने हटने के पीछे घुटने की चोट का हवाला दिया है। गत सप्ताह छत्रसाल स्टेडियम में अभ्यास के दौरान उनकी चोट बढ़ गई थी। सुशील ने कहा, राष्ट्रमंडल खेल ट्रायल से ही मुझे घुटने की चोट परेशान कर रही है। अब भी घुटने में दर्द है और मैं नहीं चाहता कि पूरी तरह से फिट होने से पहले रेसलिंग करूं। इससे चोट बढ़ सकती है। सुशील अगर फिट नहीं हुए तो उन्हें इस चोट की वजह से किर्गिस्तान में 24 फरवरी से 8 मार्च तक होने वाली एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप से भी बाहर होना पड़ सकता है।