Loading...
अभी-अभी:

आचार संहिता लगने के बाद मुंगावली प्रशासन मुस्तैद

image

Jan 20, 2018

मुंगावली। मुंगावली चुनाव प्रक्रिया की घोषणा होते ही नगर में प्रशासन सर्तक हो गया है। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं कि मुंगावली विधानसभा में केंद्र व राज्य में काम कर रही विभिन्न पार्टी की सरकारों द्वारा लगाए गए होर्डिंग और अन्य प्रचार सामग्री को हटा दिया जाए। आचार संहिता लगने के बाद उपायुक्त के निर्देश है। कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मुंगावली विधानसभा में से यह सामग्री अगले 24 घंटों में हटा दी जाएगी। राजनीतिक दलों द्वारा जो भी प्रचार सामग्री या पोस्टर व झंडे सरकारी संपत्ति पर लगाए गए हैं। उन्हें तो तत्काल प्रभाव से हटाया जा रहा है लेकिन जो किसी की निजी संपत्ति पर लगे हैं, उसमें भवन मालिक की स्वीकृति आवश्यक होगी। अन्यथा वह भी हटा दिए जाएंगे इसी को लेकर आज सुबह से ही एस डी एम,नगर परिषद सी एम ओ,एस डी ओ पी,थाना प्रभारी पूरे प्रशासनिक अमले के साथ पूरे नगर के भिर्मण पर निकले और जहां — जहां भी शासकीय स्थानों पर जिस भी राजनैतिक दलों के बैनर,पोस्टर,होडिंग,प्रचार लेख मिले उन्हें तत्काल हटवाया गया साथ ही मुनादी भी कि गई अगर कोई भी पार्टी किसी मकान आदि पर प्रचार सामग्री का इस्तेमाल करता है। तो उस में मकान मालिक की अनुमति जरूरी है। उसकी बगैर अनुमति के बैनर, पोस्टर, होर्डिंग लगाते हुए पाया जाता है। तो उस पर प्रशासनिक कार्यवाही की जायेगी साथ ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में यह नियम प्रभावी तरीके से लागू होगा। इस तरफ नहीं गया प्रशासन का ध्यान जहां प्रशासन ने अचार साहिंता के चलते राजनीतिक पार्टी के बैनर पोस्टर झंडे शासकीय एवं सार्वजनिक स्थानों से हटा दिए लेकिन प्रशासन का ध्यान शासकीय वाहन नगर परिषद द्वारा चलित कचरा गाड़ी पर लगे सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की फ़ोटो एवं लिखे हुए नाम पर ध्यान नहीं गया और उक्त वाहन नगर की गलियों में कचरा एकत्रित करता हुआ घूम रहा है क्या यह आचार संहिता का उलघन नही है।