Loading...
अभी-अभी:

ऑस्ट्रेलिया से फिर हारा भारत, 15 वीं बार चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता ऑस्ट्रेलिया

image

Jul 2, 2018

भारतीय हॉकी टीम के पास इस बार एफआईएच चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्ज़ा ज़माने का शानदार अवसर था पर वह उसे भुना नहीं पाई इसके साथ ही यहाँ ऑस्ट्रेलिया 15 वीं बार चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता बन गया मैच के दौरान निर्धारित समय तक मुकाबला 1-1 से बराबर रहने के बाद पेनल्टी शूट आउट का सहारा लिया गया।

इस पेनल्टी शूट आउट में ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से बाजी मार ली और भारत को लगातार दूसरी बार रजत पदक से संतोष करना पड़ा बता दें कि भारत दो साल पहले लंदन में भी ऑस्ट्रेलिया से फाइनल में हार का सामना कर चूका है भारत ने फाइनल में विश्व की नंबर एक टीम और पूर्व चैंपियन के खिलाफ शानदार प्रदर्शन दिखाया लेकिन उसने साथ ही निर्धारित समय में कई अच्छे मौके भी गंवाए वरना भारत निर्धारित समय में चैंपियन बन सकता था।

इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया को ब्लेक गोवेर्स ने 24 वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई जवाब में भारत को 42 वें मिनट में विवेक प्रसाद ने बराबरी दिलाई जब उन्होंने एक मूव पर उछली गेंद पर पहले ही प्रयास से ऑस्ट्रेलिया के गोलकीपर को भेदते हुए गोल किया इस के बाद दोनों टीमें निर्धारित समय तक कोई गोल नहीं कर सकी।