Loading...
अभी-अभी:

फीफा वर्ल्ड कप के रेफरी टूर्नामेंट शुरू होने के पहले ही जांच के घेरे में

image

May 15, 2018

रूस में इस वर्ष होने वाले फीफा विश्वकप के लिए चुने गए सउदी अरब फुटबाल संघ के रेफरी फहाद अल मीरदासी टूर्नामेंट शुरू होने से एक माह पहले ही जांच के घेरे में आ गए हैं।

सउदी अरब फुटबाल संघ ने सोमवार को बताया कि उनकी जांच एजेंसियां फहाद के खिलाफ जांच कर रही हैं अंतरराष्ट्रीय फुटबाल महासंघ (फीफा) ने रूस में इस वर्ष होने वाले फुटबाल विश्वकप के लिए 36 रेफरियों को चुना है जिसमें से फहाद भी एक हैं।

जांच के घेरे में आने के बाद फहाद को रविवार को अल इत्तिहास और अल फैसली के बीच खेले गए किंग्स कप फाइनल से भी हटा दिया गया था और उनकी जगह इंग्लैंड के मार्क क्लेटेनबर्ग को रेफरी की भूमिका में उतारा गया था।

सउदी अरब फुटबाल संघ ने ट्विटर पर कहा कि फहाद के खिलाफ आधिकारिक जांच की जा रही ह हालांकि उन्होंने जांच की वजहों का खुलासा नहीं किया है फहाद को गत वर्ष रूस में हुए कन्फेडरेशन कप के लिए चुना गया था जो 14 जून से 15 जुलाई तक होने वाले फीफा विश्वकप का अभ्यास टूर्नामेंट था।