Loading...
अभी-अभी:

भारत संचार नगर निगम (बीएसएनएल) ने मैरीकॉम को बनाया ब्रांड एंबेसडर

image

Sep 5, 2018

पांच बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकाम को सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार नगर निगम (बीएसएनएल) ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है बीएसएनएल ने दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन की मौजूदगी में मंगलवार को यहां मैरीकाम को दो वर्षों के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की। इस अवसर के लिए बाकायदा मुक्केबाजी रिंग बनाया गया था जहां यह कार्यक्रम किया गया।

मैरीकाम युवाओं में लोकप्रिय

बीएसएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि मैरीकाम युवाओं में काफी लोकप्रिय है और उनकी भागीदारी से कंपनी को गलाकट भारतीय दूरसंचार बाजार में विस्तार करने में मदद मिलेगी उन्होंने कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के बीएसएनएल से जुड़ने से निचले स्तर पर ग्राहक आधार बनाने में बल मिलेगा।

प्राकृतिक आपदाओं के दौरान भी सेवायें उपलब्ध कराता है बीएसएनएल

इस अवसर पर मैरीकाम ने कहा कि बीएसएनएल देश का सबसे विश्वसनीय दूरसंचार ब्रांड है जो देश के दूरस्थ क्षेत्रों में भी अपनी सेवाएं देता है। बीएसएनएल ही एकमात्र ऐसी कंपनी है जो प्राकृतिक आपदाओं के दौरान भी प्रभावी तरीके से अपनी सेवायें उपलब्ध कराता है। यह कंपनी देश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भागीदारी कर रही है और इस तरह की कंपनी से जुड़ना गौरव की बात है।

आपको बता दें कि पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन, तीन बच्चों की मां भारतीय महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत था। उम्र में भी बॉक्सिंग रिंग के अंदर मैरीकॉम की फिटनेस और तेजी देखने लायक होती है।