Loading...
अभी-अभी:

सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन आगे...

image

Jul 12, 2020

जब भी टेस्ट क्रिकेट की बात आती है तो बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, रिकी पोंटिंग, सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों का नाम शुमार रहता है। वहीं बात जब गेंदबाजों की होती है तो शेन वार्न, मुथैया मुरलीधरन, अनिल कुंबले जैसे गेंदबाजों का नाम आता है। टेस्ट क्रिकेट में यूं तो कई गेंदबाजों ने अपनी धारदार और घूमती हुई गेंदों से दुनिया को दीवाना बनाया है, वहीं टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात आती है तो यहां श्रीलंका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन बाजी मार ले जाते हैं। 

इस दिग्गज गेंदबाज ने अपनी घूमती-फिरती गेंदों से किया कायल
श्रीलंका के इस दिग्गज गेंदबाज ने हर किसी को अपनी घूमती-फिरती गेंदों से कायल बनाने का काम किया है। विश्व क्रिकेट का हर एक बल्लेबाज इस नाम से भली-भांति परिचित है। ख़ास बात यह है कि जब मुरलीधरन गेंदबाजी के लिए उतरते थे, तो सामने वाला हर बड़े से बड़ा बल्लेबाज उनसे ख़ौफ़ खाता था। 

गेंदबाजी के दम पर कई मैच जिताए 
मुरलीधरन ने अपनी टीम को अपनी गेंदबाजी के दम पर कई मैच जिताए है। मुथैया मुरलीधरन के टेस्ट क्रिकेट पर नजर डालें तो उन्होंने 18 साल तक श्रीलंका के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला। जहां उन्होंने कुल 133 टेस्ट मैच खेलें। इस दौरान मुरलीधरन ने सबसे अधिक 800 टेस्ट विकेट लेने का कारनामा किया। साथ ही उन्होंने एक टेस्ट मैच में 67 बार 5 और 22 बार 10 विकेट लेने का कारनामा भी किया। 51 रन देकर टेस्ट की एक पारी में 9 विकेट हासिल करना उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है। वहीं एक टेस्ट मैच में उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन 16 विकेट लेकर कुल 220 रन देना रहा।