Loading...
अभी-अभी:

जिस तरह आईपीएल खेला जाता है उसी तर्ज पर गोल्फ लीग की भी शुरूआत की जानी चाहिए : कपिल देव

image

Aug 10, 2018

भारत में क्रिकेट को लेकर हर साल होने वाले लोकप्रिय टूर्नामेंट आईपीएल की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है इसीको लेकर कई दिग्गजों ने आज तक इस टूर्नामेंट की तर्ज पर दूसरे खेलों के लिए भी आईपीएल जैसा प्लेटफार्म तैयार करने की बात कही है इसी क्रम में अब पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का नाम भी जुड़ गया है कपिल देव ने आईपीएल की तर्ज पर गोल्फ टूर्नामेंट शुरू करने की बात कही है

कपिल ने कहा जिस तरह आईपीएल खेला जाता है उसी तर्ज पर एक दिन गोल्फ लीग की भी शुरूआत की जानी चाहिए मुझे लगता है इसके लिए काफी संघर्ष करना होगा नोएडा के जेपी ग्रीन्स गोल्फ कोर्स में आयोजित एक गोल्फ टूर्नामेंट मे कई कई अन्य पूर्व क्रिकेटरों ने हिस्सा लिया था, जिसमे कपिल, शॉन पोलोक, माहेला जयवर्धने भी शामिल थे।

इस टूर्नामेंट को दिल्ली के दो बार के एशियाई टूर के विजेता गोल्फर राशिद खान की टीम ने जीता, उनकी टीम में पूर्व क्रिकेटर अजित अगरकर और मुरली कार्तिक के अलावा एमेच्योर खिलाड़ी फैज रिजवान भी शामिल थे हाल ही में खबरें आ रही थी कि कपिल अब गोल्फ के बड़े टूर्नामैंट एशिया पेसिफिक सीनियर गोल्फ टूर्नामेंट 2018 में हिस्सा लेते दिखाई देंगे कपिल ने ऑल इंडिया सीनियर टूर्नामैंट में अपने प्रदर्शन के दम पर क्वॉलिफाई किया है यह टूर्नामेंट जापान के मियाजाकी में टॉम वॉटसन गोल्फ क्लब में 17 से 19 अक्टूबर तक खेला जाएगा।