Loading...
अभी-अभी:

हैप्पी बर्थडे: रोहित शर्मा के ये रिकॉर्ड तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं

image

Apr 30, 2018

जहां टेस्ट क्रिकेट में कई दिग्गज बल्लेबाज अभी तक दोहरा शतक लगाने में नाकाम रहे हैं वहीं टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा अन्तरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाकर अपना नाम क्रिकेट इतिहास के सुनहरे अक्षरों में दर्ज करवा चुके हैं ये ऐसा रिकॉर्ड है जिसे तोड़ पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान काम नहीं होगा।

टीम इंडिया के इस सलामी बल्लेबाज का आज जन्मदिन है रोहित शर्मा का जन्म आज ही के दिन यानी 30 अप्रैल, 1987 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था रोहित शर्मा ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी के दम पर हिटमैन के रूप में नया उप नाम पाया है इस नाम की सार्थकता साबित करते हुए एक बार तो वह वनडे में तिहरे शतक के करीब पहुंच गए थे।

रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी श्रीलंका के खिलाफ खेली थी श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने वर्ष 2014 में 264 रन की पारी खेली थी यह वनडे क्रिकेट में किसी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारी है इस पारी में उन्होंने केवल 173 गेंदों का सामना किया था इस दौरान उन्होंने 33 चौके और नौ छक्के लगाए थे एक पारी में सर्वाधिक चौके लगाने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम हैं।

वहीं रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग में भी कई उपलब्धियां हासिल की है उन्होंने तीन बार मुम्बई इंडियंस को अपनी कप्तानी में आईपीएल चैम्पियन बनवाया है रोचक बात यह है कि रोहित शर्मा ने अभी तक आईपीएल में चार फाइनल खेले हैं और इस चारों ही मैचों में उनकी टीम ने जीत हासिल की है रोहित शर्मा एक बार डेक्कन चार्जर्स की ओर से फाइनल खेल चुके हैं।

रोहित शर्मा के नाम टी-20 क्रिकेट में पहला शतक लगाने वाला पहला भारतीय बल्लेबाज होने की भी उपलब्धि दर्ज है रोहित ने 2007 में सईद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में गुजरात के खिलाफ शतक लगाया है अपनी नाबाद 101 रन की पारी के दौरान उन्होंने केवल 45 गेंदों का सामना किया।

रोहित शर्मा के नाम क्रिकेट के सभी फॉर्मेटों में शतक लगाने की उपलब्धि भी दर्ज है वह ऐसा करने वाले सुरेश रैना के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज है वह टेस्ट क्रिकेट में तीन, वनडे में 17 और टी-20 क्रिकेट में दो शतक लगा चुके हैं रोहत ने वनडे में जो तीन दोहरे शतक लगाए हैं उनमें से दो तो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ लगाए हैं उन्होंने वनडे में 264, 209 और 208 रन की पारी खेली है।