Loading...
अभी-अभी:

आईसीसी ने की वन-डे और टेस्ट टीम की घोषणा, कोहली को मिली जिम्मेदारी

image

Jan 22, 2019

भारतीय टीम के कप्तान व स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को साल 2018 की आईसीसी की वन-डे और टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है आईसीसी ने साल की अपनी टेस्ट एकादश में कोहली को कप्तान बनाया जबकि विकेटकीपर ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी शामिल किया है।

इन खिलाड़ियों को भी मिली जगह

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वन-डे टीम में विराट कोहली को कप्तान बनाया गया जबकि रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को भी प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई। कोहली ने साल 2018 में टीम इंडिया का 14 वन-डे में नेतृत्व किया, जिसमें से 9 मैचों में टीम को जीत मिली।

तीसरे क्रम की जिम्मेदारी केन विलियमसन के पास

अफगानिस्तान के राशिद खान भी वन-डे टीम में जगह पाने में कामयाब हुए इसी के साथ कुलदीप यादव को भी आईसीसी ने वन-डे टीम में शामिल किया है। न्यूजीलैंड के टॉम लैथम और श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने पर आईसीसी ने ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी हैं। तीसरे क्रम की जिम्मेदारी न्यूजीलैंड के केन विलियमसन संभालेंगे।

ऐसी रही वनडे टीम

रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, विराट कोहली, जो रूट, रॉस टेलर, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, मुस्ताफिजुर रहमान, राशिद खान, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह।

ऐसी होगी टेस्ट टीम

विराट कोहली, टॉम लैथम, दिमुथ करुणारत्ने, केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, ऋषभ पंत, जेसन होल्डर, कागिसो रबाडा, नाथन लियोन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद अब्बास।