Loading...
अभी-अभी:

IPL : प्रीति जिंटा की टीम को थमाया नोटिस, प्रीति से 2 करोड़ रु जमा करने की मांग

image

May 6, 2018

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा की मालिकाना हक़ वाली टीम किंग्स इलेवन पंजाब अपने नए घरेलू मैदान यानी इंदौर के होलकर स्टेडियम में आज अपना दूसरा और आईपीएल सीजन 11 का 9वां मुकाबला खेलेंगी लेकिन मुकाबले से पहले ही उसके सामने एक बड़ी दिक्कत खड़ी हो गई हैं पंजाब के लिए इस बार मुश्किलें खड़ी की हैं, इंदौर नगर निगम बता दे कि पिछले एक हफ्ते से पूरी पंजाब टीम के साथ प्रीति जिंटा शहर में मोजूद हैं उसे शहर के होलकर स्टेडियम में कुल 4 मुकाबले खेलने हैं, और आज वह दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रात 8 बजे से खेलेंगी। 

आज होने वाले मुकाबले से पहले नगर निगम ने प्रीति जिंटा की टीम को नोटिस थमाया है नोटिस में प्रीति से 2 करोड़ रु जमा किए जाने की मांग भी की हैं बता दे कि नगर निगम ने प्रीति को मनोरंजन कर के रूप में 2 करोड़ रु जमा करने का आदेश दिया हैं गौरतलब है कि राज्य में नोरंजन कर लगाने का अधिकार नगर निगम कौ सौंप दिया गया है अतः इसे देखते हुए निगम ने यह कदम उठाया हैं।

नोटिस के जवाब में हालांकि अभी तक प्रीति का कोई भी जवाब नही मिला हैं। पंजाब आज अपने नए घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेंगी। इसी पहले 04 मई को पंजाब और मुंबई का मुकाबला हुआ था जिसमे मुंबई ने पंजाब को हराया था।