Loading...
अभी-अभी:

आईपीएल नीलामी पर लगा प्रश्नचिन्ह, शुक्ला ने दी सफाई

image

Jan 29, 2018

हाल ही में आईपीएल में नीलामी का सत्र खत्म हुआ और वहीं दूसरी ओर आईपीएल के मौजूदा सीजन को लेकर कुछ पूर्व भारतीय खिलाडियों ने अपनी तल्ख प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है। है। इस मामले में पूर्व खिलाड़ियों का कहना है कि आईपीएल लीग सिर्फ पैसे कमाने का एक रास्ता है बाकी कुछ भी नहींं। जैसे ही इस प्रकार की बयानबाजी सामने आई उसके बाद आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने भी इन बयानों को मद्देनजर रखते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस पर राजीव का कहना है कि उन्हें आईपीएल की तीखी आलोचना करने वालों से कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि इसके दर्शकों और राजस्व में लगातार बढ़ोतरी ही हो रही है। **बेदी फिर गरजे आईपीएल पर** आईपीएल नीलामी के बाद बेदी ने कहा था कि, आईपीएल ही न्यायामूर्ति लोढा आयोग को लाने के लिये जिम्मेदार है। मैंने कभी नहीं देखा कि इतनी सस्ती चीज इतनी मंहगी बिके। लोग मुझ पर आरोप लगाते हैं कि मैं आईपीएल की छवि खराब कर रहा हूं क्योंकि मुझे इससे कुछ नहीं मिलता। मैंने कहा कि अगर आप मुझे रख सकते हो, आप कोशिश कर सकते हो।’ उन्होंने ‘कोलकाता साहित्य उत्सव’ के दौरान कहा, ‘क्या कोई महज एक विकेट के लिये एक करोड़ रूपये और एक रन के लिये 97 लाख रूपये को सही ठहरा सकता है। मैं इसमें धन राशि के हिस्से के खिलाफ नहीं हूं क्योंकि खिलाड़ियों को किसी क्लब के बजाय देश की ओर से खेलने के लिये ज्यादा राशि मिलनी चाहिए। लेकिन क्या हम जानते हैं कि ये सारा धन कहां से आ रहा है और कहां जा रहा है? अगर यह ‘मनी लांड्रिंग’ नहीं है तो मैं नहीं जानता कि यह क्या है। गौरतलब है कि अभी हाल ही में आईपीएल पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी ने आरोप लगाया था कि आईपीएल मनी लांड्रिंग का एक मंच है और आईपीएल नीलामी के दौरान जो राशि खर्च की जाने वाली है उस मोटी रकम के स्रोत की जांच कराई जा​नी नितांत आवश्यक है। **शुक्ला का करारा जवाब** उधर, आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने बेदी के आरोपों पर अपना जवाब दिया है। शुक्ला ने कहा कि अगर लोग इस लीग के बारे में उलटा-सीधा बोलत हैं तो उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं है क्योंकि इसके दर्शकों और इससे होने वाले राजस्व में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। राजीव शुक्ला ने आईपीएल नीलामी के दौरान दूसरे दिन कहा, ‘उन्हें (बेदी सहित सभी) बोलने दीजिये, जो वे बोलना चाहते हैं। हर साल आईपीएल के लिये आकर्षण बढ़ रहा है। इसके दर्शक बढ़ते जा रहे हैं और राजस्व भी बढ़ रहा है। अगर आपको याद हो तो हमारे सभी पूर्व खिलाड़ियों को आईपीएल से फायदा मिल रहा है। उन्हें एक-मुश्त फायदा दिया गया। सभी ने इसे लिया। बेदी को यह याद रखना चाहिए।